नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुएपच-पच गिरोह के दो बदमाश और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्नैचिंग की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया है. शातिरों की पहचान दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार और नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नांगलोई के रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट की 6 चेन, आठ हजार नकदी, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं आरोपी दीपक के खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली और नोएडा में 20 से अधिक लूट के केस दर्ज हैं. जबकि रवि के खिलाफ 11 केस दर्ज हैं. बीते दो माह में दोनों लुटेरों ने नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम दिया है.
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा:एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्त में आए लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पच-पच गिरोह के बदमाश मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि इन्हें जिस भी शहर में घटना करनी होती है, वहां वो किराए पर कमरा ले लेते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों वर्तमान में फेज दो कोतवाली क्षेत्र के नया बास गांव में किराए का कमरा लिया हुआ था.