नई दिल्ली/नोएडा:छठ के त्योहार को देखते हुए नोएडा पुलिस ने अभी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को उच्च अधिकारीयों ने निरीक्षण और दिशा-निर्देश दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद नोएडा पुलिस उपायुक्त ने एडीसीपी और सेक्टर 126 थाना पुलिस बल के साथ ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया.
इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों से बात की और उनक नावों को भी चेक किया. नदी में पान ज्यादा होने की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई और डैम के पानी को रोका गया, ताकि ज्यादा पानी की वजह से किसी कोई हादसा ना पाए.
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गोताखोरों से बात करने के साथ एनडीआरएफ और स्ट्रीमर की भी व्यवस्था छठ के दिन की जाएगी. किसी भी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के पूरे इंतजाम की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं.