नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को जिले में होंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से मिनट दर मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. कार्यक्रम स्थल स्थाल के साथ ही मुख्यमंत्री जिन जिन जगहों पर जाएंगे, उन जगहों का निरीक्षण आज शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया.
साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. कार्यक्रम स्थल के साथ ही उनके आने और जाने के रूट मैप को भी तैयार किया गया. मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम में जनसभा करने के अलावा करीब 13 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
दो हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नोएडा में जहां पर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहां सुरक्षा पूरी तरह से अभेद रहेगी. यह जानकारी देते हुए डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले में दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें 450 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
पैरा मिलिट्री और पीएसी की कई कंपनी कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी. कार्यक्रम वाली जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी. आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. एलआईयू की कई टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगे.
सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर:डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी एक-दूसरे से साझा कर रही हैं. मुख्यमंत्री कुल आठ घंटे शहर रहेंगे. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को भी पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. इस दौरान दो टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगी.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में 'पर्थला सिग्नेचर ब्रिज' बनकर तैयार, 25 जून को CM योगी करेंगे उद्घाटन