नई दिल्ली/नोएडा:ईडी की कार्रवाई के बाद महादेव गेमिंग ऐप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. नोएडा में भी इस ऐप के जरिए फ्रॉड का रैकेट चल रहा था. सेक्टर 39 थाना पुलिस ने 7 फरवरी को इस रैकेट का खुलासा किया था. मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को कमिश्नरेट पुलिस ने इन अरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा दिया है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस इनकी संपत्तियों के बारे में पता करेगी. धोखाधड़ी से कमाई गई इन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.
पुलिस टीम ने कोठी से झांसी निवासी तरूण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यहां पिछले डेढ़ महीने से सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे. गैंग में दूसरे आरोपी जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, उनकी लोकेशन दुबई, बांग्लादेश, थाईलैंड समेत 11 देशों में अलग-अलग मिली. पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा था.