नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाला केबल सस्पेंशन ब्रिज 'पर्थला सिग्नेचर ब्रिज' बनकर तैयार है. पर्थला खंजरपुर गोलचक्कर पर काफी जाम लगता था, इस जाम से निजात दिलाने के लिए इस सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को करेंगे. इसके बाद इस ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन क्या इस पुल के खुलने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल पायेगी?
शाहबेरी रोड पर फंस सकता है ट्रैफिक:ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यहां से रफ्तार से गुजरने वाले वाहन आगे शाहबेरी रोड पर फंस सकते हैं. इसके लिए पीक आवर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल मैनेजमेंट तैयार किया गया है. सुबह और शाम में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है, जिससे वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं.
अधिकारियों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा की ओर आने वाले ट्रैफिक में फ्लाईओवर खुलने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन पर्थला फ्लाईओवर से ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वाला ट्रैफिक शाहबेरी की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर फंस सकता है. शाहबेरी रोड पर अगर ट्रैफिक फंसता है तो इसका असर गौड़ चौक, इटैड़ा और एकमूर्ति चौक पर भी नजर आ सकता है.