नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर में डीएम सुहास एलवाई के आदेश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी ग्रामीण क्षेत्र, कस्बा और बाजारों में साप्ताहिक प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 की धारा 8 (2) और उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य नियम 1963 के नियम 6 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग किया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
नोएडा में किस दिन कौन सा बाजार बंद रहेगा
सोमवार : सेक्टर-01, 03, 15, 16, 57, 68, 80, 90 बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास, हरौला बंद रहेंगे.
मंगलवार : सेक्टर-02, 04, 09, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27 (अट्टा बाजार), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 बिशनपुरा, अगाहपुर, फेस-2, होजरी कांप्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा, रघुनाथपुर एवं नगरीय सीमा में वे क्षेत्र जो अधिसूचित है मंगलवार को बंद रहेंगे.
बुधवार : सेक्टर-05, 07, 28, 29, 59, 67, 83, 110 व भंगेल बंद रहेंगे.