दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा लॉकडाउनः सड़कों पर लोगों की समस्या सुनने निकले कमिश्नर और डीएम - coronavirus treatment

लॉकडाउन के बाद लोगों की समस्याओं की जानकारी लेने पुलिस कमिश्नर व डीएम नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से हाल-चाल के साथ-साथ आवश्यक सामान की आपूर्ति के बारे में पूछा. इस दौरान सोशल डिस्टेंस उल्लंघन करने वालों को सचेत किया गया. साथ ही लोगों को हो रही परेशानियों की बात की व निराकरण का निर्देश दिया.

commissioner and DM went to hear  problems of the people in Noida
नोएडा लॉकडाउन

By

Published : Mar 29, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा सेक्टर 62 और सेक्टर 8 के मजदूरों की कॉलोनी का पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार और जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दौरा किया. अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संबंध में हुए लॉकडाउन के बारे में लोगों को जानकरी दी. लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की.

नोएडा में लोगों की समस्या सुनने निकले कमिश्नर और डीएम

दोनों अधिकारियों ने लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. अधिकारियों ने खाने-पीने की आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था एवं लोगों की मजदूरी आदि के बारे में जानकारी ली. इस दौरान लोगों को बताया गया कि किस प्रकार पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर पुलिस और स्वास्थ्य सहायता ली जा सकती है.

लोगों ने अधिकारियों से बताई समस्या

इस दौरान आम लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी. अधिकारियों को बताया गया कि किराये पर रहने वाले लोगों को मकान मालिकों द्वारा घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है. कुछ दुकानदारों द्वारा अत्यधिक मूल्य पर सामान बेचा जा रहा है, जिस पर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस प्रकार के मकान मालिकों को हिदायत दी जाये कि लॉकडाउन की स्थिति में किरायेदारों को घर से न निकाला जाए. वहीं टीम गठित कर दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

रोडवेज बसों में निःशुल्क व्यवस्था
एक्सप्रेस वे, डीएनडी एव अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे मजदूर वर्ग के लोगों से बातचीत की गई. बातचीत के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि काम न होने की स्थिति के कारण हम लोग अपने अपने घरो की ओर जा रहे हैं. जिसमें कुछ लोग हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान के निवासी थे. सभी लोगों की परिस्थिति देखते हुये पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार और डीएम बीएन सिंह ने रोडवेज बसों की निःशुल्क व्यवस्था की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details