दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: बिल्डर को पैसे देने के बाद भी फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री, बायर्स परेशान

नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले बायर्स का कहना है कि प्राधिकरण और बिल्डर की लापरवाही के चलते आज हम अपने घरों का मालिकाना हक नहीं ले पाए हैं. भविष्य में मालिकाना हक मिल पाएगा या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

बिल्डर को पैसे देने के बाद भी फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री
बिल्डर को पैसे देने के बाद भी फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री

By

Published : Aug 20, 2023, 7:43 PM IST

बिल्डर को पैसे देने के बाद भी फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री

नई दिल्ली/नोएडा:गगन चुंबी इमारतों में खुद का फ्लैट या आशियाना होने की आस लेकर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा पैसे इन्वेस्ट किए गए हैं. हालांकि, लोगों का कहना है कि पैसा देने के बावजूद वह अपने घरों के मालिक नहीं बन पाए हैं. यह समस्या सबसे अधिक देखा नोएडा एक्सटेंशन एरिया में बायर्स को आ रही है. यहां लोग अपनी गाढ़ी कमाई बिल्डर को दे दिए, पर बिल्डर उन्हें खानापूर्ति करते हुए फ्लैट दे रही है.

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डरों ने जो फ्लैट दिया गया है, वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई है. बायर्स से पैसे लिए और उन्हें फ्लैट वर्षों बाद दिए हैं, फ्लैट या सोसाइटी में स्विमिंग पूल, क्लब, प्लेग्राउंड सहित तमाम सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन सभी वादे झूठे निकले. मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने पैसे लिए जाते हैं, पर मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं की जाती है. लोगों ने बताया कि सोसाइटी में पार्किंग, बच्चों के खेलने की समस्या, साफ सफाई सहित कई प्रकार की समस्याएं है.

वहीं, लोगों ने बताया कि कुछ बायर्स ऐसे भी हैं जो लाखों रुपए बिल्डर को फ्लैट के नाम पर दे दिए हैं, पर बिल्डर द्वारा अभी तक वर्षों बीत जाने के बाद सोसाइटी का निर्माण ही शुरू नहीं कराया गया है. एक तरफ बैंक की ईएमआई देनी पड़ रही तो दूसरी तरफ बिल्डर पैसे लेकर बैठ गया है, तीसरी तरफ बायर्स खुद किराए पर रहकर किराया दे रहा है.

बायर्स ने क्या कहा:नोएडा एक्सटेंशन में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी अभी तक हम अपने घरों के मालिक नहीं बन पाए हैं, जबकि हमने लाखों रुपए फ्लैट की रजिस्ट्री के नाम पर बिल्डर को दे चुके हैं, लेकिन आज तक बिल्डर द्वारा प्लेटो की रजिस्ट्री नहीं कराई गई है. बिल्डर की इस लापरवाही के साथ नोएडा प्राधिकरण भी इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि बिना प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती. प्राधिकरण का बकाया बिल्डर द्वारा नहीं जमा किया गया है, जिसके चलते रजिस्ट्री की समस्या फ्लैट में रहने वाला झेल रहा है.

  1. ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी के बीच भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
  2. ये भी पढ़ें:बिल्डर से परेशान देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी ने की बैठक, अब खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details