नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोगों के लिए काम की खबर है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा एलिवेटेड रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार 30 अप्रैल, 3 मई और 7 मई को रात्रि समय 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक एलिवेटेड रोड को बंद रखा जाएगा. इसके मद्देनजर नोएडा के ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा बताए गए रास्ते का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर आसानी से जा सकते हैं.
तीन दिन प्रभावित रहेगा एलिवेटेड रोड:
- सेक्टर 60 की ओर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- सेक्टर 18 की ओर से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर 27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
- एनटीपीसी से सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.