नई दिल्ली:नोएडा प्राधिकरण अपने कामों के प्रति कितना जिम्मेदार है, यह किसी से छुपा नहीं है. प्राधिकरण द्वारा करोड़ों की लागत से करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया, जो नोएडा सेक्टर 27 से लेकर नोएडा सेक्टर 61 तक बनाया गया है, जिसे 2018 में आम जनता के लिए खोल दिया गया. हालांकि, इस बीच देखा जाए तो कई बाहर एलिवेटेड की मरम्मत करने की नौबत आ गई. वहीं बीच में जब प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया, जिसमें सामने आया एलिवेटेड रोड कमजोर हो गया है. तब प्राधिकरण द्वारा हैवी वाहनों के जाने पर रोक लगाने की रणनीति बनाई गई, पर सफल नहीं हुई. वहीं अब एलिवेटेड रोड जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है. जिनकी मरम्मत का काम प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. मरम्मत का काम आईटीडी कंपनी को दिया गया है, जो बुधवार से एलिवेटेड की मरम्मत का काम शुरू किया है, जो फरवरी माह में जाकर पूरा होगा.
नोएडा एलीवेटेड रोड की मरम्मत कार्य फिर से शुरू
बता दें कि बीते पांच सालों में कई बार एलिवेटेड रोड की मरम्मत कराई गई, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से बना एलिवेटेड रोड बार-बार खराब हो जा रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर से एलिवेटेड रोड की रबड़ चेंज करने का काम शुरू हुआ है. वहीं इससे पहले एलीवेटेड पर गड्ढों की मरम्मत की गई थी. मरम्मत के दौरान अलर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है ताकि लोगों को वहां से गुज़रने में कोई परेशानी न हो सके. आप को बता दें कि वर्ष 2020 में एलिवेटेड रोड पर दरार आने के बाद यह सुर्ख़ियों में आया था. जिसके बाद यह रोड और प्राधिकार द्वारा सर्वे कराया गया था. दरार आने की वजह से सेक्टर 21-25 चौराहे के पास बने लूप को कई महीनों के लिए बंद कर दिया गया था. ऐसें में अब बार-बार हो रहे गड्डे और दरार की वजह से एलिवेटेड रोड सवालों के घेरे में आ गया है, प्राधिकरण इस पर मौन साधे हुए है.
एलिवेटेड पर आ रही गड़बड़ी को देखते हुए जांच बिठाया गया. इस जांच में कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी, तो वहीं निर्माण करने वाली कंपनी पर भी नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया. गौरतलब है कि 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 480 करोड़ रुपये की लागत से क़रीब पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया था. एलिवेटेड रोड की लंबाई क़रीब पांच किलोमीटर है जो कि विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 27 से लेकर और सेक्टर 61 तक बना है. एलिवेटेड रोड का निर्माण करने वाली कंपनी ITD का एग्रीमेंट फ़रवरी में पूरा हो रहा है. ऐसें में एग्रीमेंट पूरा होने से पहले कंपनी को पूरा एलिवेटेड रोड को रीचेक करने के बाद मरम्मत का काम किया जाएगा. अब देखना होगा इस मरम्मत के बाद एलिवेटेड रोड कहां तक मजबूत हो पाता है.