दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत कार्य शुरू, जांच में जुटा अथॉरिटी

नोएडा एलिवेटेड रोड की देखरेख कर रही कंपनी द्वारा सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस रोड का निर्माण करने वाली कंपनी ITD का एग्रीमेंट 2023 में पूरा हो रहा है, इस दौरान सड़क में कोई कमी आने पर उसे दुरुस्त करवाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की होती है. इस सड़क पर कई जगह कंपन होने से इसकी गुणवंता पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ जांच करने के भी आदेश दिए हैं.

नोएडा एलिवेटेड रोड
नोएडा एलिवेटेड रोड

By

Published : Jan 19, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 6:04 PM IST

नई दिल्ली:नोएडा प्राधिकरण अपने कामों के प्रति कितना जिम्मेदार है, यह किसी से छुपा नहीं है. प्राधिकरण द्वारा करोड़ों की लागत से करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया, जो नोएडा सेक्टर 27 से लेकर नोएडा सेक्टर 61 तक बनाया गया है, जिसे 2018 में आम जनता के लिए खोल दिया गया. हालांकि, इस बीच देखा जाए तो कई बाहर एलिवेटेड की मरम्मत करने की नौबत आ गई. वहीं बीच में जब प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया, जिसमें सामने आया एलिवेटेड रोड कमजोर हो गया है. तब प्राधिकरण द्वारा हैवी वाहनों के जाने पर रोक लगाने की रणनीति बनाई गई, पर सफल नहीं हुई. वहीं अब एलिवेटेड रोड जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है. जिनकी मरम्मत का काम प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. मरम्मत का काम आईटीडी कंपनी को दिया गया है, जो बुधवार से एलिवेटेड की मरम्मत का काम शुरू किया है, जो फरवरी माह में जाकर पूरा होगा.

नोएडा एलीवेटेड रोड की मरम्मत कार्य फिर से शुरू

बता दें कि बीते पांच सालों में कई बार एलिवेटेड रोड की मरम्मत कराई गई, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से बना एलिवेटेड रोड बार-बार खराब हो जा रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर से एलिवेटेड रोड की रबड़ चेंज करने का काम शुरू हुआ है. वहीं इससे पहले एलीवेटेड पर गड्ढों की मरम्मत की गई थी. मरम्मत के दौरान अलर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है ताकि लोगों को वहां से गुज़रने में कोई परेशानी न हो सके. आप को बता दें कि वर्ष 2020 में एलिवेटेड रोड पर दरार आने के बाद यह सुर्ख़ियों में आया था. जिसके बाद यह रोड और प्राधिकार द्वारा सर्वे कराया गया था. दरार आने की वजह से सेक्टर 21-25 चौराहे के पास बने लूप को कई महीनों के लिए बंद कर दिया गया था. ऐसें में अब बार-बार हो रहे गड्डे और दरार की वजह से एलिवेटेड रोड सवालों के घेरे में आ गया है, प्राधिकरण इस पर मौन साधे हुए है.

एलिवेटेड पर आ रही गड़बड़ी को देखते हुए जांच बिठाया गया. इस जांच में कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी, तो वहीं निर्माण करने वाली कंपनी पर भी नोएडा प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया. गौरतलब है कि 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 480 करोड़ रुपये की लागत से क़रीब पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया था. एलिवेटेड रोड की लंबाई क़रीब पांच किलोमीटर है जो कि विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 27 से लेकर और सेक्टर 61 तक बना है. एलिवेटेड रोड का निर्माण करने वाली कंपनी ITD का एग्रीमेंट फ़रवरी में पूरा हो रहा है. ऐसें में एग्रीमेंट पूरा होने से पहले कंपनी को पूरा एलिवेटेड रोड को रीचेक करने के बाद मरम्मत का काम किया जाएगा. अब देखना होगा इस मरम्मत के बाद एलिवेटेड रोड कहां तक मजबूत हो पाता है.

ये भी पढ़े:दिल्ली विधानसभा: रिपोर्ट के बाद विधायकों ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और वित्त सचिव को निलंबित करने की मांग की

आईटीडी कंपनी के टेक्निकल असिस्टेंट का कहना

एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम देख रहे आईटीडी कंपनी के टेक्निकल असिस्टेंट शंकर शर्मा का कहना है कि एलिवेटेड रोड पर जहां क्यूसेक में रबड़ लगे हुए हैं जॉइंट के अंदर जो कट गए है, उन्हें चेंज करने का काम किया जा रहा है. जिससे इसकी फ्लेक्सिबिलिटी बनी रहे. उन्होंने बताया कि पूरे ब्रिज को सही करने में 15 दिन का वक्त कम से कम लग जाएगा. जहां-जहां भी रबड़ कटे होंगे उन्हें चेक करेंगे और सही करेंगे. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड एक सेगमेंटल ब्रिज है. और इस ब्रिज का कंपन होना जरूरी है, वरना या ब्रिज टूट जाएगा. टेक्निकल असिस्टेंट ने बताया कि जिन जगहों पर गड्ढे है वहां पर पैच वर्क भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

Last Updated : Jan 19, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details