दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: DM ने कहा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाए अधिकारी - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

नोएडा में सड़क दुर्घटनाओंको रोकने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों को अवैध स्टैंड, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के करने निर्देश दिए.

D
D

By

Published : Mar 31, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समंज्यस से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करे और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें.

उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी. साथ ही जिलाधिकारी ने अवैध स्टैंड, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने और उनके चलान काटने का आदेश भी दिया.

इसे भी पढ़ें:Kejriwal Government: 5 नए स्कूल के साथ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी केजरीवाल सरकार: आतिशी

जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में प्रदूषण जांच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय-समय पर किया जाए. उन्होंने जनपद में दुर्घटना बाहुल्य वलनरेबल स्पाॅट्स के रूप में चिह्नित स्थानों की समीक्षा करते हुए कहा कि उन स्थानों पर आवश्यक सुधार एवं यातायात पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें. बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों, अन्य संबंधित अधिकारियों को कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम सुनिश्चित कराया जाएं.

इसे भी पढ़ें:Co-operative Election: गौतमबुद्ध नगर सहकारिता चुनाव में फिर से भाजपा का परचम, सभी 6 सीटों पर जीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details