नई दिल्ली/नोएडा:सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समंज्यस से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करे और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी. साथ ही जिलाधिकारी ने अवैध स्टैंड, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने और उनके चलान काटने का आदेश भी दिया.