नई दिल्ली/नोएडा:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गौतमबुद्ध नगर से राहत की खबर आई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में विगत 24 घंटे में केवल 3 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 हैं. जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56 है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया गया है. स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो मरीज मिल रहे है इनमें ज्यादातर मरीज असिम्प्टोमटिक है.
स्वास्थ्य विभाग की चिंता: कोविड प्रोटोकॉल में हो रही अनदेखी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की चिंता को बढ़ा रहा है. सीएमओ डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा कि उपचार से बेहतर है कि लोग बीमारी से बचाव करें. इसलिए लोगों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें. लापरवाही समस्या बढ़ा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें. घर आने पर और कुछ भी खाने पीने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.
ये भी पढ़ें:IP College: फेस्ट की घटना को लेकर विभिन्न कॉलेज की छात्राओं ने निकाला आजादी मार्च, पुलिस ने किया डिटेन