दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Corona Update: 11 मरीज हुए रिकवर, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 56 - नोएडा में कोविड के मामलों में थोड़ी राहत

नोएडा में कोविड के मामलों में थोड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में केवल 3 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 11 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 56 है.

नोएडा कोविड अपडेट
नोएडा कोविड अपडेट

By

Published : Mar 31, 2023, 7:40 PM IST

नोएडा कोविड अपडेट

नई दिल्ली/नोएडा:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गौतमबुद्ध नगर से राहत की खबर आई है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में विगत 24 घंटे में केवल 3 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 हैं. जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56 है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया गया है. स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो मरीज मिल रहे है इनमें ज्यादातर मरीज असिम्प्टोमटिक है.

स्वास्थ्य विभाग की चिंता: कोविड प्रोटोकॉल में हो रही अनदेखी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की चिंता को बढ़ा रहा है. सीएमओ डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा कि उपचार से बेहतर है कि लोग बीमारी से बचाव करें. इसलिए लोगों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें. लापरवाही समस्या बढ़ा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें. घर आने पर और कुछ भी खाने पीने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.

ये भी पढ़ें:IP College: फेस्ट की घटना को लेकर विभिन्न कॉलेज की छात्राओं ने निकाला आजादी मार्च, पुलिस ने किया डिटेन

बदलते मौसम में फैल रहा सर्दी-जुकाम: डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है. बदलते मौसम की वजह से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो जाती है. इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (सारी) के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें और कोविड की जांच कराएं.

गौरतलब है कि नोएडा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड तैयार है. जनपद में 17 ऑक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हैं, इनमें 11 सरकारी और 6 निजी संयंत्र हैं. स्वास्थ विभाग के पास बड़ी संख्या में 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details