नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ के FD फर्जीवाड़ेके मामले में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने वित्त विभाग के एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. आज उसका तीसरा दिन होने के बाद भी अब तक नोटिस का जवाब उन्हें नहीं दिया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को वित्त अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बैंक के भी दो अधिकारियों के खिलाफ बैंक ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है, फिलहाल इन दोनों बैंक अधिकारियों को उनके काम से अलग रखा गया है. फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उसकी तलाश में कोलकाता गई पुलिस टीम 7 दिन बाद खाली हाथ लौट आई है.
200 करोड़ FD का मामला:आपको बता दें कि बीते पांच जुलाई को नोएडा प्राधिकरण से ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें प्राधिकरण से FD के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला हुआ था. सेक्टर-58 थाने की पुलिस मामले की जाच कर रही है . इस मामले में पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के 3 संदिग्ध अधिकारियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की पर अभी तक पुलिस को प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण विभागीय जांच भी बैठा रखी है, जिसमें वर्तमान समय में वित्त विभाग के अधिकारी मनोज कुमार सिंह पर सोमवार को गाज गिरने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है, पर गैंग का मास्टरमाइंड मनु भोला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार गैर जनपदों में दबिश देने का काम किया जा रहा है.