नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बुधवार सुबह नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी के आदेशों पर अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यमुना नदी के किनारे बने 30 अवैध फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला, जिसमें करीब 40 करोड़ रुपए जमीन को कब्जा मुक्त किया गया.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत व अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफिया के चंगुल में न फंसे. उनका आदेश है कि जिले में अगर कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी डूब क्षेत्र में जमीन लेने की गलती ना करें.