दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

30 अवैध फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर, 40 करोड़ रुपए की जमीन को किया कब्जा मुक्त

नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को यमुना डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउसों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. इसके अंतर्गत प्राधिकरण ने 30 अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाया है और 40 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त किया गया है.

अबैध फार्म हाउसों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
अबैध फार्म हाउसों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

By

Published : Nov 30, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बुधवार सुबह नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी के आदेशों पर अवैध फार्म हाउसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यमुना नदी के किनारे बने 30 अवैध फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला, जिसमें करीब 40 करोड़ रुपए जमीन को कब्जा मुक्त किया गया.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत व अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफिया के चंगुल में न फंसे. उनका आदेश है कि जिले में अगर कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी डूब क्षेत्र में जमीन लेने की गलती ना करें.

ये भी पढ़ेंः 200 करोड़ के ठगी का मामलाः सुकेश की मैनजर पिंकी ईरानी गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

बता दें, नोएडा प्राधिकरण 58 जगहों पर 1 दिसंबर से फ्री पार्किंग करने जा रहा है. यह वह खुली पार्किंग उन जगहों पर होगी, जहां के ठेकेदारों ने प्राधिकरण के बकाया को जमा नहीं किया है. प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि विभाग के ट्रैफिक सेल और प्राधिकरण की मिलीभगत के चलते बकाया वसूला नहीं गया है. नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का फैसला लिया है. 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर समाप्त हो रहा है, जिसके बाद प्राधिकरण के तरफ से आदेश जारी किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details