नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को डीएलएफ मॉल के पास अवैध रूप से कब्जा किये गए जमीन पर बुलडोजर चलाया. बताया जा रहा है कि सेक्टर-18 के निकट डीएलएफ मॉल के पास अवैध रूप से कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा किया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं आज नोएडा प्राधिकरण ने कब्जा किए गए जमीन पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा करने वालों से मुक्त कराया. इसके साथ ही वहां पर अवैध दुकानों के साथ ही पौधों की नर्सरी भी खोली गई थी.
वहीं कब्जा करने वालों ने विरोध जताते हुए कहा कि प्राधिकरण ने मनमाने तरीके से जबरदस्ती हमें हटाने का काम कर रहा है. जबकि यह जमीन हम लोगों की पुश्तैनी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में उक्त जमीन के संबंध में मुकदमा दायर है. प्राधिकरण की इस कार्यवाही का विरोध करने वाले जमीर अवाना का कहना है कि प्राधिकरण कि इस कार्रवाई के खिलाफ हम न्यायालय जाएंगे और प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे. बिना हमें मुआवजा दिए जबरन हमें हटाया जा रहा है.