दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Development Authority : प्राधिकरण ने 2023-24 के लिए 6920 करोड़ का बजट किया पास - नोएडा विकास प्राधिकरण

नोएडा विकास प्राधिकरण ने 2023-24 के लिए 6920 करोड़ का बजट किया पास किया है. इस मौके पर प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक नरेंद्र भूषण, सीईओ नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी, यमुना विकास प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी मौजूद रहीं.

प्राधिकरण ने 2023-24 के लिए 6920 करोड़ का बजट किया पास
प्राधिकरण ने 2023-24 के लिए 6920 करोड़ का बजट किया पास

By

Published : Apr 23, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकास के लिए वित्तीय साल 2023-24 के लिए 6920 करोड़ का बजट पास किया गया है. ये बजट नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पास किया गया. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-23 में कुल खर्च करने का लक्ष्य 6503 करोड़ रखा गया है. जबकि पिछले साल 2022-23 में यह बजट 4880.62 करोड़ का था.

लैंड बैंक बनाने में 1500 करोड़: प्राधिकरण अपना लैंड बैंक बढ़ाने जा रहा है. नोएडा क्षेत्र के लिए 500 करोड़ और न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

विकास पर 1906 करोड़:विकास कार्यों पर 1906 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें निर्माणाधीन परियोजनाएं सेक्टर-96 में प्रशासनिक कार्यालय, चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटड रोड, अगाहपुर से भंगेल एलिवेटड आदि शामिल किए गए हैं. गांवों के विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण इस बार 141 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस बजट में गांवों में साफ-सफाई, सड़क की मरम्मत, शहरी अनुरक्षण कार्य शामिल है.

तीनों अथॉरिटी कॉमर्शियल क्षेत्र के रूप में होगा विकसित: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक क्षेत्र को विभिन्न देशों में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिस को लागू करते हुए इसे बड़े स्तर पर कॉमर्शियल केंद्र बनाया जाएगा. साथ ही जल्द से जल्द बिल्डर बायर मुद्दों का निस्तारण किया जाएगा.

बहुमंजिला इमारतों के स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए पैनल का गठन:शहर में बहुमंजिला इमारतों के स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए पैनल का गठन किया गया है. प्राधिकरण के बोर्ड मैंबरों ने इस पैनल को हरी झंडी दे दी है. इस पैनल में सात संस्थाओं को शामिल किया गया है. जिसमें दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, एमएनआईटी इलाहाबाद, बीआईटीएस पिलानी, एएमयू अलीगढ़, एमएनआईटी जयपुर और सीबीआरआई रुड़की है.

कूड़े का होगा सांंटिफिक डिस्पोजल:नोएडा और ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट की प्रोसेसिंग एवं सांंटिफिक डिस्पोजल के लिए अस्तौली ग्रेटर नोएडा में प्लांट लगाया जाएगा. इसमें दो कंपनियां प्लांट लगाएंगी. पहली इंडो एनवायरो इंटीग्रेटड सोल्यूशन लिमिटेड की ओर से 300 टीडीपी क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट (निस्तारण ग्रेटरनोएडा का 100 टीडीपी नोएडा का प्राधिकरण 200 टीडीपी) और दूसरा प्लांट एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड की ओर से 1100 टीडीपी (नोएडा का 600 टीडीपी और ग्रेटर नोएडा का 500 टीडीपी) इस मिक्स वेस्ट से टोरिफाइड चारकोल बनाया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण को कोई खर्च नहीं करना होगा. बल्कि सिर्फ जमीन देनी होगी.

ये भी पढ़ें:Bharat Gaurav Tourist Train : जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क, काली बाड़ी, काशी विश्वनाथ के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

एयरपोर्ट के लिए दिए गए 1359 करोड़: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए दूसरे चरण के लिए मार्च 2023 तक नोएडा प्राधिकरण की ओर से 4 किस्तों में 1359 करोड़ 12 लाख 80 हजार 170 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. बोर्ड मैंबर के सामने इसका पूरा लेखा जोखा रखा गया. बताया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कुल 37.5 प्रतिशत की अंश धारिता है.

ये भी पढ़ें:WFI Controversy: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने फिर से खोला मोर्चा, दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details