दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा प्राधिकरण ने आईटी आईटीईएस योजना की लॉन्च, ऐसे करें आवेदन - Etv bharat delhi

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आईटी/आईटीईएस के 7 भूखंडों की स्किम शुरू की है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. सीईओ ने कहा कि आईटी सेक्टर के भूखंडों की काफी समय से मांग की जा रही थी. ऐसे में उसी को देखते हुए यह स्कीम लॉन्च की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 6:53 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निवेशकों की मांग को देखते हुए आईटी आईटीईएस के 7 भूखंडों की योजना लॉन्च की है. इस योजना के लिए बुधवार से ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है, जो 5 अप्रैल तक किया जा सकता है. रिजर्व प्राइस के हिसाब से इन भूखंडों की कीमत 105 करोड़ रुपए है. वहीं, अगर सभी 7 भूखंड आवंटित हो गए तो इससे करीब 300 करोड़ रुपए के निवेश और 3000 युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.
दरअसल, आईटी कंपनियों की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आईटी आईटीईएस भूखंडों की स्कीम जल्द लाने के निर्देश दिए थे. सीईओ की पहल पर संस्थागत विभाग ने आईटी के साथ भूखंडों की स्कीम लॉन्च की है. यह सभी भूखंड टेक जोन में स्थित है. यह भूखंड 4047 वर्ग मीटर से लेकर 20234 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं. इस योजना की समस्त जानकारी सहित ब्रोशर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. इस स्कीम में पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा बुधवार से ही शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:Shelly oberoi Held Emergency Meeting:आवारा कुत्तों से बचाव के लिए मेयर ने बुलाई आपातकालीन बैठक

प्रोसेसिंग फीस जमा करने की तिथि 7 अप्रैल और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तय की गई है. भूखंडों का आवंटन ई ऑक्शन के जरिए होगा. इस बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि आईटी आईटीईएस कंपनियों के लिए ग्रेटर नोएडा एक शब्द के रूप में उभरा है यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी से भी निवेशक बहुत प्रभावित हैं. यहां पर आईटी सेक्टर के भूखंडों की काफी समय से मांग की जा रही थी. ऐसे में उसी को देखते हुए यह स्कीम लॉन्च की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details