नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली से सटेनोएडा में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं. नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 76 लोकेशन पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (SOS) लगाएं हैं. नोएडा की 76 लोकेशन पर इन बॉक्स को ट्रैफिक लाइट की पोल में लगाया गया है. इन बॉक्स के जरिए कोई भी किसी भी वक्त किसी भी समस्या में जल्द से जल्द मदद पा सकते हैं. अगर किसी को सड़क पर किसी भी तरह की मदद चाहिए. जैसे किसी का एक्सीडेंट हो जाए, किसी की तबीयत खराब हो जाए या अचानक किसी की गाड़ी चोरी हो जाए तो वो उसी वक्त बॉक्स में बने हेल्प बटन दबाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे ही हेल्प बटन को कोई दबाएगा वो सीधे कमांड कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर से कनेक्ट हो जाएगा. बॉक्स के स्पीकर से पीड़ित ऑपरेटर से बात कर पाएगा. ऑपरेटर पीड़ित से पूछेंगे कि उन्हें किस तरह की मदद चाहिए. पीड़ित की बात सुनकर कमांड कंट्रोल रूम का ऑपरेटर सीधे उस इलाके में तैनात पुलिस वाले को फोन करेंगे. इस तरह पीड़ित तक मदद पहुंच जाएगी. यह सेवा 24 घंटे काम किया करेगी. प्राधिकरण और पुलिस की इस पहल को आम जनता बेहतर कार्य बता रही है.