दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: अगले कुछ दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम - monsoon stops

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मानसून पर ब्रेक लगने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:57 AM IST

नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी में सोमवार मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई शहरों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. लोग गर्मी के साथ ही उमस से भी परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मानसून पर ब्रेक लग गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा मौसम

वहीं अगर कल रविवार के तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 53 से 67 प्रतिशत रहा. पिछले तीन दिनों से राजधानी और एनसीआर का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. एनसीआर और दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण खराब स्तर पर दर्ज हुआ. दिल्ली-एनसीआर में उम्मीद के मुताबिक बारिश न होने से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने लगा है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को आनंद विहार की वायु सबसे प्रदूषित दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आने वाले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ेगी. पूर्वानुमान अगर सही रहे तो सितंबर में मई-जून जैसी गर्मी का अहसास हो सकता है. आईएमडी के अनुसार 2002 के बाद से मॉनसून के दौरान यह राजधानी का सबसे लंबा ड्राई स्पेल हो सकता है. इतना ही नहीं, जून-जुलाई में अच्छी बारिश की वजह से मॉनसून की जो बारिश अभी सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बनी हुई है, वह भी कम होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details