नई दिल्ली/नोएडा :दिवाली बीतने के चार दिन बाद भी एनसीआर में आबोहवा में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रही है. नोएडा धीरे-धीरे गैस चैंबर में तब्दील होने लगा है. गुरुवार सुबह नोएडा का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 344 पर बना हुआ है. प्रदूषण को रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजाम महज खानापूर्ति नजर आ रहा है.
दिवाली के बाद से तमाम फैक्ट्रियां, इंडस्ट्रियल और स्कूल और दफ्तर खुल चुके हैं. लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई हुए 361 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया है. दिवाली से पहले हुई बारिश से वायु प्रदूषण में काफी सुधार आया था, लेकिन दिवाली की आतिश्बाजी से शहर की हवा सुधार नहीं पाई है. अगले कुछ दिनों तक तेज हवा और बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से प्रदूषण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. बुधवार को जो स्मॉग छाया हुआ था, वह बृहस्पतिवार को भी कोई सुघार नहीं हुआ है. कई क्षेत्रों में सुबह की विजिबिलिटी काफी काम रही है, शहर में सबसे ज्यादा जहरीली हवा सेक्टर 62 में दर्ज की गई है. जहां का एक एक्यूआई 361 दर्ज किया गया है.