दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Air Pollution In NCR: हवा की सेहत में अब तक सुधार नहीं, प्रदूषण की रोकथाम पर सिर्फ हो रही खानापूर्ति

दिवाली के चार दिन बीत जाने के बावजूद नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण नहीं थम रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है. गुरुवार सुबह नोएडा का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 344 पर बना हुआ है.

ncr news
ncr news

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 1:43 PM IST

नोएडा में हवा की सेहत में अब तक सुधार नहीं

नई दिल्ली/नोएडा :दिवाली बीतने के चार दिन बाद भी एनसीआर में आबोहवा में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रही है. नोएडा धीरे-धीरे गैस चैंबर में तब्दील होने लगा है. गुरुवार सुबह नोएडा का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 344 पर बना हुआ है. प्रदूषण को रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजाम महज खानापूर्ति नजर आ रहा है.

दिवाली के बाद से तमाम फैक्ट्रियां, इंडस्ट्रियल और स्कूल और दफ्तर खुल चुके हैं. लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई हुए 361 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया है. दिवाली से पहले हुई बारिश से वायु प्रदूषण में काफी सुधार आया था, लेकिन दिवाली की आतिश्बाजी से शहर की हवा सुधार नहीं पाई है. अगले कुछ दिनों तक तेज हवा और बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से प्रदूषण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. बुधवार को जो स्मॉग छाया हुआ था, वह बृहस्पतिवार को भी कोई सुघार नहीं हुआ है. कई क्षेत्रों में सुबह की विजिबिलिटी काफी काम रही है, शहर में सबसे ज्यादा जहरीली हवा सेक्टर 62 में दर्ज की गई है. जहां का एक एक्यूआई 361 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Fire Service: पॉल्यूशन कम करने उतरी दिवाली पर 281 जगहों की आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड

मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को इस बढ़ते प्रदूषण से निजात मिलने की संभावना बहुत कम है. बाहर निकल रहे लोगों को अब सांस लेने में दिक्कत और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव सड़कों पर किया जा रहा है और इसके अलावा कई स्मॉग गन शहर में शुरू किए गए हैं, लेकिन यथार्थ की धरातल पर ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिल्ली में तापमान हुआ कम लेकिन प्रदूषण से राहत नहीं, जानें अपने इलाके का एक्यूआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details