दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लो यहां कानून है ठेंगे पर, दिल्ली में ऑनलाइन बिक रहे हैं पटाखे!

दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक है. बावजूद इसके ऑनलाइन मार्केट में धड़ल्ले से पटाखे बिक रहे हैं.

ऑनलाइन पटाखे

By

Published : Oct 25, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के चलते पटाखों की बिक्री पर रोक है. सिर्फ चुनिंदा दुकानदारों को ग्रीन पटाखे बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है. हैरानी की बात ये है कि तमाम रोकों के बावजूद ऑनलाइन मार्केट में पटाखे आसानी से उपलब्ध हैं और लोग धड़ल्ले से इन्हें खरीद भी रहे हैं.

ऑनलाइन मार्केट में बिकने वाले पटाखों के बारे में कोई गाइडलाइंस नहीं

गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. सिर्फ ग्रीन क्रैकर बेचने की अनुमति दी है. लेकिन ऑनलाइन मार्केट में बिकने वाले पटाखों के बारे में कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं. जिस कारण धड़ल्ले से ऑनलाइन मार्केट में पटाखे बेचे जा रहे हैं.

हो रही पटाखों की होम डिलीवरी!

ऑनलाइन सभी प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं और 1 से 2 दिन के भीतर इनकी होम डिलीवरी की भी व्यवस्था है. जिस कारण लोग धड़ल्ले से ऑनलाइन पटाखे खरीद रहे हैं.

प्रदूषण का स्तर गंभीर

गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के समय स्थिति और गंभीर हो सकती है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केट में बिकने वाले पटाखे कहीं ना कहीं प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में सहायक होंगे. अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ऑनलाइन बिकने वाले पटाखों पर क्या रुख अपनाता है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details