नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के चलते पटाखों की बिक्री पर रोक है. सिर्फ चुनिंदा दुकानदारों को ग्रीन पटाखे बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है. हैरानी की बात ये है कि तमाम रोकों के बावजूद ऑनलाइन मार्केट में पटाखे आसानी से उपलब्ध हैं और लोग धड़ल्ले से इन्हें खरीद भी रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. सिर्फ ग्रीन क्रैकर बेचने की अनुमति दी है. लेकिन ऑनलाइन मार्केट में बिकने वाले पटाखों के बारे में कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं. जिस कारण धड़ल्ले से ऑनलाइन मार्केट में पटाखे बेचे जा रहे हैं.
हो रही पटाखों की होम डिलीवरी!