नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी 2024 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. कर्तव्य पथ पर इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. परेड की रिहर्सल हो रही है, लेकिन इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली और पंजाब की झांकी नजर नहीं आएगी. रक्षा मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमिटी ने इस साल भी दिल्ली और पंजाब सरकार की तरफ से झांकी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि," गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली और पंजाब की झाकी को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है."
यह लगातार दूसरी बार गणतंत्र दिवस होगा, जब दिल्ली की झांकी देश के मुख्य समारोह का हिस्सा नहीं होगी. आखिरी बार 2021 में दिल्ली की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई थी. उस साल चांदनी चौक में किए गए री-डिवेलपमेंट की थीम पर आधारित झांकी निकाली गई थी. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि, "इस बार दिल्ली के विकास माडल को प्रस्तुत करने की तैयारी थी, जिसमें एजुकेशन और हेल्थ मॉडल में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शित करना था. यह भाजपा की गंदी राजनीति है कि दूसरी बार भी दिल्ली और पंजाब को झांकी निकालने का मौका नहीं दिया गया. क्योंकि भाजपा चाहती है कि आम आदमी पार्टी सरकार अपने विकास कार्यों को देश के सामने न रख सके."