दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक नहीं मिलेगी जमानत - सीबीआई रिमांड में मनीष सिसोदिया

दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शनिवार को भी जमानत नहीं मिली. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसके लिए 10 मार्च की तारीख तय की है. वहीं सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन और दिन के लिए रिमांड मांगी है. बता दें, कोर्ट ने पहले उन्हें पांच दिन की रिमांड सौंपी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक जमानत नहीं मिलेगी. 27 फरवरी से सीबीआई की हिरासत में सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर शनिवार को उन्हें रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की. तो वहीं मनीष सिसोदिया के तरफ से वकील ने सीबीआई की रिमांड पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिमांड बढ़ाने का कोई आधार नहीं है.

सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता दयन कृष्णन ने अपना पक्ष रखा. अन्य वकील मोहित माथुर ने सिसोदिया की पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए उनके जमानत देने की मांग की, लेकिन अदालत ने 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई होने की बात कही. आबकारी घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया को शनिवार को भी अदालत से राहत नहीं मिली . अदालत की कार्यवाही के दौरान सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. हमें जो सबूत मिले हैं उस आधार पर अभी और जानकारी हासिल करनी है, इसलिए रिमांड दे दी जाए.

मनीष सिसोदिया के मामले में अब तक यह हुआः

  1. 17 अगस्त 2022 - आबकारी घोटाले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया, मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया.
  2. 19 अगस्त 2022 - मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर सीबीआई की रेड हुई.
  3. 17 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की.
  4. 19 फरवरी 2023 - मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया मगर सिसोदिया ने और समय मांगा.
  5. 26 फरवरी 2023 - मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय पहुंचे तो पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
  6. 27 फरवरी 2023 - सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया गया जहां सीबीआई को 5 दिन की रिमांड मिली.
  7. 4 मार्च 2023 - यानी आज रिमांड की अवधि खत्म होने पर मनीष सिसोदिया की दोबारा राउस एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई

ये भी पढ़ेंः Meme war on Manish Sisodia: सोशल मीडिया पर सिसोदिया के समर्थकों व विरोधियों में मीम वॉर

Last Updated : Mar 4, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details