नई दिल्ली: निर्भया मामले के दोषियों विनय, अक्षय और पवन ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर 20 मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग की. कोर्ट इस याचिका पर कल दोपहर 12 बजे सुनवाई करेगा.
अंतिम समय में ही क्यों याचिका दायर करते हैं
तीनों दोषियों की ओर से वकील एपी सिंह ने जब इस याचिका पर सुनवाई की मांग की तो एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने एपी सिंह से पूछा कि आप अंतिम समय में ही क्यों आते हैं. कोर्ट ने पूछा कि कुछ और लंबित है क्या. तब एपी सिंह ने कहा कि हां क्युरेटिव याचिका लंबित है.
निर्भया रेप: फांसी पर रोक के लिए तीन दोषियों ने HC में दायर की याचिका
निर्भया के दोषियों की ओर से वकील एपी सिंह की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई की मांग की तो एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने एपी सिंह से पूछा कि आप अंतिम समय में ही क्यों आते हैं.
तब कोर्ट ने पूछा कि क्या दया याचिका खारिज करने को चुनौती दी गई है. तब वकील एपी सिंह ने कहा कि अक्षय और पवन की दूसरी दया याचिका लंबित है.
सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन लंबित है
कोर्ट ने वकील एपी सिंह से कहा कि हमारे पास अभी एक घंटा समय है आप दलीलें रखिए. निर्भया के माता-पिता की ओर से वकील सीमा कुशवाहा ने कोर्ट को बताया कि पवन के बालिग होने के मामले पर दायर क्युरेटिव याचिका पर कल सुबह दस बजकर बीस मिनट पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. उसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कल यानि 19 मार्च को 12 बजे के लिए नियत कर दिया.