दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया की मां कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल? कीर्ति आजाद ने किया ट्विटर पर स्वागत - कीर्ति आजाद का ट्वीट

शुक्रवार को कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने ट्वीट के जरिए निर्भया की मां का स्वागत करने की बात कही है.

Nirbhaya's mother may be joined in Congress
निर्भया की मां कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल!

By

Published : Jan 17, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली कांग्रेस कमेटी ऐसे चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की कवायद में जुटी हुई है, जिससे कि वे बेहतर सफलता हासिल कर सकें. इसी कड़ी में शुक्रवार को कैंपेन कमेटी के चेयरमैन ने जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए निर्भया की मां का स्वागत करने की बात कही है.

निर्भया की मां कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल!

निर्भया की मां कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल
आपको बता दें कि निर्भया रेप कांड को लेकर जहां पूरे देश में चर्चा गरमाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर निर्भया की मां कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की भी चर्चाएं भी गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अहम रोल अदा कर सकती हैं और वह पार्टी में शामिल भी हो सकती हैं. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि वह नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.

कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने किया यह ट्वीट
आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने अपने टि्वटर हैंडल से यह लिखा है कि ऐ मां तुझे सलाम आपका कांग्रेस में स्वागत है. ऐसे में निर्भया की मां के पार्टी में शामिल होने की चर्चा गरम है और बताया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द पार्टी में शामिल होकर विधानसभा में चुनाव लड़ सकती है.

फिलहाल देखने वाली बात होगी कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भया की मां को अपना चेहरा बनाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details