नई दिल्ली: साल 2012 में दिल्ली गैंगरेप पीड़िता 'निर्भया' की मां ने उन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.
मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं, मैंने कांग्रेस में किसी से बात नहीं की: निर्भया की मां - आम आदमी पार्टी
निर्भया की मां ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरेंगी.
दरअसल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि निर्भया की मां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐ मां तुझे सलाम... निर्भया की मां जी आपका स्वागत है. उनके इस ट्वीट के बाद ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि क्या निर्भया की मां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं?
'राजनीति में दिलचस्पी नहीं'
जिस पर निर्भया की मां ने कहा कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैंने कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. मैं केवल अपनी बेटी के लिए न्याय और दोषियों को फांसी देना चाहता हूं.