नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों के शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे चुके है. कागजी कार्रवाई के बाद चारों मृतक दोषियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद मृतक दोषियों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे. दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक दोषियों के शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाए गए.
शव पहुंचे डीडीयू अस्पताल
7 साल से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह फांसी दे दी गई. जिसके बाद निर्भया के चारों दोषियों के शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल सुबह 8:29 पर लाया गया. कागजी कार्रवाई के बाद चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही चारों मृतक दोषियों के शवों को उनके परिवार वालो को सौंप दिया जाएगा.