निर्भया के दोषियों को झटका. दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की. सुबह 5.30 बजे होगी फांसी.
निर्भया रेप केस: HC ने खारिज की दोषियों की याचिका, सुबह 5:30 बजे होगी फांसी! - nirbhaya case
23:13 March 19
सुबह 5.30 बजे होगी फांसी.
23:05 March 19
गैर जिम्मेदाराना बहस
कोर्ट ने एपी सिंह से कहा कि आप जो बहस कर रहे है वो आपकी याचिका में नहीं है. कोर्ट ने कहा कि तीन कोर्ट ने आपकी सजा को बरकरार रखा। राष्ट्रपति ने भी रखा ये चौथा डेथ वारंट है और आप इस तरह इतने गैरजिम्मेदाराना बहस कर रहे हैं?
23:04 March 19
कोर्ट ने कहा कि कानून उन लोगों का पक्षधर है जो समय पर कार्रवाई करते हैं कोई सिस्टम के साथ खेल रहा है। आपकी ओर से देरी हो रही है। आप हमें दोषी ठहरा रहे हैं, दोष आप पर है।
23:04 March 19
कोर्ट ने एपी सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने ढाई साल क्या किया? आपने राष्ट्रपति के समक्ष भी याचिका दाखिल नहीं की. कोर्ट ने कहा कि कानून उन लोगों का पक्षधर है जो समय पर कार्रवाई करते हैं कोई सिस्टम के साथ खेल रहा है. आपकी ओर से देरी हो रही है. आप हमें दोषी ठहरा रहे हैं, दोष आप पर है. कोर्ट ने कहा कि हम उन मुद्दों पर अब कुछ नही सुनेंगे जो सुप्रीम कोर्ट पहले ही तय कर चुका है.
23:03 March 19
ए पी सिंह ने कोरोना का मामला उठाया और कहा कि वो ना उम्मीद हो चुके है उनके पास कोई सुविधा नहीं है. ए पी सिंह ने कहा कि उन्हें एक या दो दिन का वक्त दिया जाए। तब कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम आपको सिस्टम से खेलने नहीं दे सकते हैं.
23:02 March 19
समय बेहद कम
कोर्ट ने एपी सिंह से कहा कि समय बेहद कम है. आपके मुवक्किल को जल्द ही फांसी होने वाली है इस समय किताब को दस्तावेज के रूप में रेफर न करें. कोर्ट ने कहा कि वो घर पर बैठकर लंबा आर्टिकल लिख सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं की वो सच हो. आप एक किताब को ऐसे पढ़ कर बता रहे हैं जैसे वो सब सच हो.
23:02 March 19
एपी सिंह ने कहा कि पवन का कोई भी पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है. यह न्याय नहीं होगा. निर्वाचन आयोग, बिहार में लंबित केस और मानवाधिकार आयोग के समक्ष लंबित केस प्रासंगिक कैसे नहीं है.
23:02 March 19
तलाक की याचिका की कोई प्रासंगिकता नहीं
कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ये कह दिया है कि अब अक्षय की पत्नी की तलाक की याचिका की कोई प्रासंगिकता नहीं है.
23:01 March 19
ए पी सिंह ने कहा कि मीडिया के दबाव की वजह से फांसी हुई है.
23:01 March 19
राहुल मेहरा ने कहा कि चारों दोषियों ने गैंगरेप के पहले एक व्यक्ति से चोरी भी की थी जिसकी एफआईआर लंबित है. लेकिन यह केस उससे काफी ज्यादा गंभीर है
23:00 March 19
केस की कोई प्रासंगिकता नहीं
जस्टिस मनमोहन ने कहा कि इनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है. हम फैसले की समीक्षा करने नहीं बैठे हैं. हम ये भी नहीं कह सकते कि डेथ वारंट पर रोक लगे. कोर्ट ने कहा कि अब यह मामला पूर्ण हो चुका है.
23:00 March 19
कई केस लंबित
एपी सिंह ने कहा कि एक याचिका राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास और एक दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. इसके अलावा बिहार में एक केस लंबित है और एक केस निर्वाचन आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में लंबित है.
23:00 March 19
राहुल मेहरा ने कहा कि हाईकोर्ट ने जनवरी में आदेश दिया था कि डेथ वारंट रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएं.
22:59 March 19
याचिकाकर्ता कौन?
तिहाड़ जेल की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि हमें ये भी पता नहीं है कि याचिकाकर्ता कौन हैं
22:59 March 19
कोर्ट ने लगाई फटकार
जस्टिस मनमोहन ने एपी सिंह से कहा कि ये कैसी याचिका है जिसमें न कोई लिस्ट आफ डेट है. न ही कोई संलग्नक है. क्या ऐसी याचिका दायर करने की आपको अनुमति है.
22:59 March 19
कोर्ट ने कहा कि आज आप एक ही दिन में तीन कोर्ट में पहुंचे हैं. आप ये नहीं कह सकते हैं कि कोर्ट के दरवाजे बंद हैं.
22:58 March 19
फैसले को रोकने के लिए ठोस वजह नहीं
कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले को रोकने के लिए हमारे पास कोई ठोस वजह नहीं है.
21:40 March 19
निर्भया मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों की अर्जी पर सुनवाई
नई दिल्ली: विनय, अक्षय और पवन ने ट्रायल कोर्ट के डेथ वारंट पर रोक लगाने के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
हाईकोर्ट इस याचिका पर रात नौ बजे से सुनवाई कर रहा है. बता दें कि आज ही पटियाला हाउस कोर्ट ने 20 मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग खारिज कर दिया था.