नई दिल्ली:7 साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया के दोषियों की फांसी को लेकर आज तारीख का ऐलान हो सकता है. चारों दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ओर से फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अब बस कोर्ट से आदेश आने का इंतजार है, जो आज आ सकता है.
आज हो सकता है फांसी की तारीख का ऐलान निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल में एक और नए फांसी घर का निर्माण किया जा रहा है. तिहाड़ जेल नंबर 3 में एक पुराना फांसी घर था, जिसके पास में ही ये नया फांसी घर बनाया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग कर रहा है निर्माण
दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग तिहाड़ जेल नंबर 3 में नए फांसी घर का निर्माण कर रहा है. ये नया फांसी घर पुराने फांसी घर से महज 10 फीट की दूरी पर बनाया जा रहा है. जिसमें एक साथ दो लोगों को फांसी दी जा सकेगी. वहीं पुराने फांसी घर में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है और उसे भी एक साथ दो आदमियों को फांसी देने योग्य बनाया गया है. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने करीब 25 लाख रुपये आवंटित किए हैं.
आज है सुनवाई
बता दें कि निर्भया की मां द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए 7 जनवरी यानी आज की तारीख दी थी. आज कोर्ट में सुनवाई है, हालांकि दोषियों के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के विकल्प भी बचे हुए हैं.