नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में पटाखे पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजूद दीपावली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इसकी वजह से कुछ जगहों पर लोग पटाखे से घायल हो गए. वहीं, प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया. नोएडा में पटाखे के कारण करीब नौ लोग घायल हो गए. इसमें दो बच्चे भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे दिल्ली रेफर किया गया है. सीएमएस का कहना है कि दिवाली से पूर्व अस्पताल में बर्न वार्ड की अलग व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.
अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार ने बताया कि दीपावली से पूर्व ही अस्पताल में 4 बर्न वार्ड बनाए गए थे और डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ की विशेष तैनाती की गई थी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में पूरी तरह तैयार था. वहीं, नोएडा में कुल 9 लोग पटाखे से झुलसे अस्पताल आए, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. फिलहाल अस्पताल में बर्न का कोई मरीज भर्ती नहीं है.