नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में डेंगू के 9 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ चार मरीज निजी लैब में, जबकि पांच मरीज सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टी हुई हैं. जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक साल 2023 में अब तक गाजियाबाद में कुल 159 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के अनुसार गाजियाबाद में अब तक डेंगू से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, शनिवार को 60 मलेरिया टीमों ने जिले के 55 क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान करीब दो हजार घरों का सर्वे किया गया. जिसमें 45 घरों में डेंगू का लारवा मिला. दो लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. बाकि घरों में डेंगू का लारवा नहीं मिला.