दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एकीकृत निगम में नौ आईएएस अधिकारी होंगे एडिशनल कमिश्नर, बड़े स्तर पर हुए बदलाव - Major changes in integrated corporation

दिल्ली की एकीकृत नगर निगम में नए विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने अपने कार्यकाल के दूसरे दिन कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसके तहत निगम की प्रसासनिक कार्रवाई को भलीभांति तरीके से चलाने के मद्देनजर नौ एडीशनल कमिश्नर की नियुक्ति की गई है, साथ ही एकीकृत निगम के पांच बड़े विभागों में नए डायरेक्टर की नियुक्ति करने के साथ कुछ अन्य अधिकारियों की भी बड़े स्तर पर नियुक्ति की गई है.

Delhi Municipal Corporation
Delhi Municipal Corporation

By

Published : May 25, 2022, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई बेहद महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन के बाद 22 मई 2022 रविवार के दिन से 10 साल के बाद एक बार फिर एकीकृत नगर निगम पूरी तरीके से अस्तित्व में आ गई है. निगम के नए विशेष अधिकारी आईएएस ऑफिसर अश्विनी कुमार और निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने भी अपना पदभार न सिर्फ ग्रहण किया है बल्कि निगम के एकीकरण को लेकर जो भी कार्य किए जाने हैं, वह किए जाने शुरू हो गए हैं और निगम में इन दिनों प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर काफी तेजी देखी जा रही है.

इस बीच दिल्ली नगर निगम में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी कमिश्नर ज्ञानेश भारतीय द्वारा जारी किए गए हैं. जिसके बाद एक बात तो यह साफ हो गई है कि एकीकृत निगम में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को प्राथमिकता दी जा रही है. एकीकृत नगर निगम में एसडीएमसी के अधिकारियों को सेंट्रल इस्टैब्लिशमेंट डिपार्टमेंट की पूरी जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही निगम में फाइनेंस डिपार्टमेंट सीए कम एफए या फिर सरल शब्दों में कहा जाए तो निगम की एक-एक पैसे के हिसाब-किताब की जिम्मेदारी भी एसडीएमसी के अधिकारियों को सौंप दी गई है. सिविक सेंटर में जहां 22वीं मंजिल से सेंट्रल इस्टैब्लिशमेंट डिपार्टमेंट की कार्रवाई चल रही है. वहीं 23वीं मंजिल से निगम की फाइनेंस की सारी कार्रवाई को चलाया जा रहा है.

इस बीच सोमवार को अपने कार्यकाल के दूसरे दिन ही कमिश्नर के ज्ञानेश भारती ने विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार के साथ मिलकर कुछ बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसके तहत एकीकृत दिल्ली नगर निगम में बड़े स्तर पर अफसरों का तबादला किया गया और नए अवसरों को विभिन्न विभागों का इंचार्ज भी बनाया गया है. अपने कार्यकाल के दूसरे ही दिन विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती में बड़ा फैसला लेते हुए निगम की प्रशासनिक कार्रवाई को भलीभांति तरीके से चलाने के लिए नौ एडीशनल कमिश्नर की नियुक्ति की है. जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां भी दी गई हैं. आईएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे जिन्हें एडिशनल कमिश्नर का चार्ज दिया गया है उन्हें इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के साथ नोडल ऑफिसर कमेटी की जिम्मेदारी भी दी गई है. साथ ही केशवपुरम जोन और नरेला जोन का भी प्रभार दिया गया है.

  1. आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप को भी एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही डेम्स, बिल्डिंग और टाउन प्लानिंग विभाग की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है. सोनल स्वरूप के पास साउथ जोन की जिम्मेदारी भी होगी.
  2. आईएएस अधिकारी हरलीन कौर को भी एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है, जिनके पास निगम के अंतर्गत आने वाली लैंड एंड स्टेट, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, मोबाइल ऐप 311, ग्रीन ऐप समेत फैक्ट्री लाइसेंस की जिम्मेदारी रहेगी. हरलीन कौर के पास करोल बाग जोन की भी जिम्मेदारी रहेगी.
  3. आईएएस अधिकारी रामनिवास शर्मा को भी एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है. इनके पास रोहिणी जोन और वेस्ट जोन की जिम्मेवारी रहेगी साथ ही आयुष एडमिनिस्ट्रेशन और आयुष एडवर्टाइजमेंट की जिम्मेदारी दी इन्हें दी गई है.
  4. आईपीटीएएस डॉक्टर बृजेश सिंह को निगम में एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इनके पास साउथ शाहदरा और नॉर्थ शाहदरा जोन की जिम्मेदारी रहेगी साथ ही इन्हें हॉर्टिकल्चर, लॉ के साथ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ऑफिस और पब्लिक हेल्थ की जिम्मेदारी दी गई है.
  5. आईएआरएस अधिकारी रणधीर सहाय को नजफगढ़ जोन की जिम्मेदारी दी गई है. इनके पास फाइनेंस सीईडी और टोल टैक्स की जिम्मेदारी भी रहेगी.
  6. आईटीएस अधिकारी अमीन अहमद ताजिर को सेंट्रल जोन की जिम्मेदारी दी गई है इनके पास आईटी, आरपी सेल, पार्किंग के साथ C&C की जिम्मेदारी भी रहेगी.
  7. आईटीएस अधिकारी सुनील भादू को भी एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. इन्हें सिविल लाइन जोन का प्रभार भी दिया गया है साथ ही P&I के साथ इलेक्शन और हेड क्वार्टर की जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास रहेगी.
  8. अलका आर शर्मा को भी एकीकृत नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इनके पास सिटी एसपी जोन की जिम्मेदारी रहेगी साथ ही अलका शर्मा के पास शिक्षा, वेटरनरी, लेबर के साथ hackney carriage की जिम्मेदारी भी गई है.

एकीकृत नगर निगम में सोमवोर को एक और महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन निकाली गई है. जिसके तहत विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई हैं. विकास त्रिपाठी दिल्ली की एकीकृत नगर निगम के नए एजुकेशन डायरेक्टर होंगे. जबकि अनिल कुमार शर्मा को चीफ लॉ ऑफिसर, आईएएस अधिकारी प्रिंस धवन को आईटी विभाग का डायरेक्टर, संजय सहाय को विजिलेंस विभाग का डायरेक्टर और अमित कुमार को प्रेस एंड इंफॉर्मेशन विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

दिल्ली की एकीकृत नगर निगम में एक और आदेश पास किया गया है. जिसके तहत आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा को रोहिणी जोन के डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईटी विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे आईएएस ऑफिसर प्रिंस अधिकारी को सिविल लाइन जोन का अतिरिक्त भार डिप्टी कमिश्नर के तौर पर दिया गया है. वहीं danics अधिकारी जितेंद्र कुमार को डिप्टी कमिश्नर डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इलेक्शन के साथ लैंग्वेज और hackney carriage की जिम्मेदारी दी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details