नई दिल्ली/हरियाणा: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. ताजा मामले में दिल्ली के रहने वाले साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की डाटा केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को अपने कई दिन तक अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया. क्राइम ब्रांच ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, द्वारका कोर्ट ने साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
निक्की यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी. दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी निक्की के परिवार को दे दी है और उसके परिजन शव को लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. वहीं, निक्की के पिता सुनील कुमार ने आरोपी साहिल को मौत की सजा देने की मांग की है.
ऐसे हुई साहिल और निक्की की दोस्ती:पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह 2017 में उत्तम नगर के एक कोचिंग में एसएससी की तैयारी कर रहा था. निक्की भी उसी कोचिंग में मेडिकल की तैयारी करने आती थी. दोनों अक्सर एक ही बस से जाते थे और इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में एडमिशन ले लिया और ग्रेटर नोएडा में ही लिव इन में रहने लगे थे. इस दौरान वे ऋषिकेश आदि जगहों पर घूमने भी गए थे.