दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ठंड से बचाव के लिए तैयार किया गया रैन बसेरा, जानें कैसी है व्यवस्था

दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास रैन बसेरे तैयार किए गए हैं. यहां महिलाओं और पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग हॉल बने हैं.

ncr news
गाजियाबाद में ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे

By

Published : Dec 25, 2022, 10:48 AM IST

गाजियाबाद में ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी की सर्द रातों को काटने के लिए जहां एक तरफ घरों में लोग हीटर और रज़ाइयों का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास न तो कोई आशियाना है और न सर्द रातों को काटने के लिए सर पर छत है. गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में क्या कुछ व्यवस्था की गई है. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया.

गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास स्थित रैन बसेरे में व्यवस्था काफी बेहतर नजर आई. रैन बसेरे में महिलाओं और पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग हाल बने हैं. हॉल में गद्दे लगाए गए हैं. रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी का भी इंतजाम है. पुराने बस अड्डे के पास स्थित रैन बसेरा एक स्थाई रैन बसेरा है. इस रैन बसेरे में किचन की व्यवस्था भी है. रैन बसेरे में मौजूद लोगों से जब हमने बातचीत की तो लोग व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट और खुश नजर आए.

अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि 12 स्थाई तथा 6 अस्थाई रैन बसेरों पर मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित कराई गई है. जिसमें पर्याप्त मात्रा में गद्दे, कंबल, चादर, दरी, रसोई में बर्तन, सिलेंडर, मनोरंजन हेतु एलइडी, शौचालय, स्नानघर, आग से सुरक्षा हेतु फायर सिलेंडर, सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा गार्ड, संपूर्ण प्रकाश व्यवस्था, शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन व मास्क की व्यवस्था स्थाई शेल्टर होम पर कराई गई है. अस्थाई रैन बसेरों पर गद्दे, कंबल, तखत, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा गार्ड, संपूर्ण प्रकाश व्यवस्था, मास्क सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई है. जिन का जायजा प्रतिदिन प्रातः और शाम को संबंधित जोनल प्रभारियों द्वारा भी लिया लिया जाता है.

रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास रैन बसेरों की सूचना के लिए होल्डिंग्स भी लगाए गए हैं. शहर में कई स्थानों पर रेन बसेरा तक पहुंचने के लिए दिशा सूचक भी लगाए गए हैं.

गाजियाबाद में अस्थाई रैन बसेरे

  • पेसिफिक मॉल कौशांबी के सामने.
  • रोडवेज बस अड्डा मोहन नगर चौराहे के सामने.
  • रेलवे स्टेशन साहिबाबाद
  • हापुर रोड कवि नगर फ्लाईओवर के नीचे.
  • कोतवाली जीटी रोड के सामने.
  • डबल टंकी मिर्जापुर विजयनगर.
  • ग्रीन हाउस नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन.
  • कम्युनिटी सेंटर कौशांबी.
  • खजूरी पार्क मोहन नगर.
  • लाल क्वार्टर लोहिया नगर.

ये भी पढ़ें :नोएडा में वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे लोग, सीएमओ बोले- जब आएगी तब लगेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details