नई दिल्ली:सर्दियों के मौसम में सरकार की तरफ से गरीब और बेघर लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी योजना के तहत रैन बसेरे की व्यवस्था भी की जाती है. देश की राजधानी नई दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में से AIIMS अस्पताल के बाहर दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया रैन बसेरा खस्ता हाल है. केवल बड़ा टेंट लगा दिया गया है. सोने के लिए पर्याप्त संख्या में पलंग नहीं है. टेंट के अंदर बिजली भी नहीं है. यहां रह रहे यात्रियों का कहना है कि यहां भोजन भी नहीं मिलता.
गौरतलब है कि, जिन एरिया में गरीब, बेघरों की संख्या ज्यादा है. उन इलाकों में सरकार विशेष तौर पर ध्यान देती है. वहां के बेघरों को रैन बसेरे में शिफ्ट करने का इंतजाम करती है. उनके खाने-पीने से लेकर बेड और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराती है. वहीं दिल्ली एम्स की बात करें तो यहां इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों से हर महीने हजारों लोग पहुंचते हैं. इन्हीं में कुछ पैसों की तंगी और गरीबी के कारण खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं. ठंड में ऐसे लोगों के लिए सरकार रैन बसेरे की व्यवस्था करती है. लेकिन AIIMS अस्पताल के बाहर बने रैन बसेरों में पर्यप्त सुविधा नहीं है.
यह भी पढ़ें-सर्दी में दिल्ली के रैन बसेरों के जमीनी हकीकत का हाल, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट