दिल्ली

delhi

महिलाओं और बुजुर्गों को घर में सुरक्षित बनाएगा NICE डिवाइस, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

By

Published : Jul 9, 2021, 3:54 PM IST

साइंटिस्ट सम्राट घोष ने एक ऐसी डिवाइस को तैयार किया जो घर में अकेले रहने वाली महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित रखेगी. उन्होंने इस डिवाइस का नाम NICE दिया है यानी Neighbour Intervention in Crime and Emergency.

NICE डिवाइस, जो महिलाओं और बुजुर्गों को करेगी सुरक्षित
NICE डिवाइस, जो महिलाओं और बुजुर्गों को करेगी सुरक्षित

नई दिल्ली:राजधानी में हाल के दिनों में कई बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं. वसंत विहार में हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का मामला हो या द्वारका में घर के भीतर घुसकर लुटेरों द्वारा मचाया गया आतंक, इन्हें एक छोटी सी डिवाइस (वायरलेस बेल) से रोका जा सकता था. महज 250 रुपये कीमत की इस डिवाइस को साइंटिस्ट सम्राट घोष ने नाम दिया है NICE (Neighbour Intervention in Crime and Emergency). क्योंकि मुसीबत में सबसे पहले आपकी मदद के लिए जो पहुंच सकता है वो है आपका पड़ोसी.


जानकारी के अनुसार बीते दिनों राजधानी में कई बड़ी वारदातें हुई हैं. वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की घर मे हत्या हो गई. वहीं द्वारका में घर के भीतर घुसकर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की. लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. लेकिन यह फुटेज अपराध के बाद पुलिस की मदद करती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराध को पहले रोका जा सकता है. साइंटिस्ट सम्राट घोष की मानें तो ऐसे अपराध को होने से पहले ही एक छोटी सी डिवाइस (वायरलेस बेल) की मदद से रोका जा सकता है. इससे न केवल अपराध रुकेगा बल्कि अपराधी भी मौके पर पकड़ा जाएगा.

NICE डिवाइस, जो महिलाओं और बुजुर्गों को करेगी सुरक्षित

ये भी पढ़ें-दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, हिरासत में धोबी



सम्राट घोष ने बताया कि आज के समय में अपराध से बचने एवं घर को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों को घर में वायरलेस बेल का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए पड़ोसी के साथ आपको तालमेल बनाना होगा. पड़ोसी के साथ मिलकर आप अपने एवं पड़ोसी के घर को सुरक्षित बना सकते हैं. इसके लिए वायरलेस बेल का स्विच आपको अपने घर में रखना होगा जबकि उसकी बेल को पड़ोसी के घर में लगाना होगा. किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर आपको केवल इस बेल को बजाना है. अगर कोई अपराधी आपके घर में घुस आता है या आप कोई खतरा महसूस करते हैं तो इस बेल को तुरंत बजा दें. बेल बजते ही पड़ोसी समझ जाएगा कि आप मुसीबत में हैं और वह कुछ ही सेकंड में आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि केरल पुलिस ने उनके इस आइडिया को काफी सराहा था.

केरल पुलिस के ADG का पत्र
ये भी पढ़ें-दिल्ली : बिजलीकर्मी बनकर आए और घर से उड़ा ले गए लाखों, देखें वीडियो


घोष ने बताया कि आज के समय में पड़ोसी से पड़ोसी का तालमेल बेहद कम होता है. बदमाश इसका फायदा उठाते हैं. वह एक घर में लूटपाट एवं हत्या कर रहे होते हैं. वहीं पड़ोस के परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगती. वह खुद लगातार RWA एवं पुलिस के माध्यम से लोगों को इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह डिवाइस बाजार में 200 से 250 रुपये में आसानी से उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पुलिस को भी अपने क्षेत्र की जनता को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि घर के भीतर होने वाले अपराध से लोगों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details