नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले मामले में सजा काट रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकील ने सुनवाई के दौरान खाते से पैसा निकालने की अनुमति पर बहस के लिए अगली तारीख मांगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तिथि निर्धारित की. सिसोदिया के बैंक खाते से पैसे निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान वकील करण शर्मा ने कहा कि ईडी ने सिसोदिया के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है. इसकी वजह से वे विधानसभा से आने वाला वेतन भी नहीं निकाल पा रहे हैं.
नया अकाउंट खोलने का आदेशःवेतन निकाल पाने की मांग पर न्यायाधीश एमके नागपाल ने कहा कि आप पैसे निकालने के लिए चेक दीजिए, मैं पैसे निकालने की अनुमति देता हूं. याचिका के मामले में वह वह अगली तारीख की डिमांड करने पर इस मुद्दे को सिसोदिया की पेशी के दिन की ही तारीख मिली. जज ने सिसोदिया के वकील से कहा कि आप विधानसभा के वेतन के लिए आवेदक का नया बैंक खाता खुलवा लीजिए.
आवेदन के बाद मैं नया बैंक खाता खोलने की अनुमति दे दूंगा. सिसोदिया के वकील ने 31 जुलाई को याचिका दायर कर कोर्ट से सिसोदिया को अपनी पत्नी के इलाज और अन्य घरेलू खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रुपए निकालने की अनुमति मांगी थी. विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की अर्जी को सुनने के बाद मामले को चार अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया था.