- राजधानी में 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल
दस महीनों से बंद होने के बाद आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए दिल्ली में स्कूलों को खोला जाएगा. इस दौरान स्कूलों में कड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. इसे लेकर ही रविवार को शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने वरिष्ठ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- किसानों की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ SC में सुनवाई आज
एक ओर जहां दिल्ली में 26 जनवरी की परेड के लिए तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब के विभिन्न शहरों के हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में किसानों की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ सुनवाई भी होने वाली है.
- गाजीपुर बॉर्डर पर महिला किसान संकल्प दिवस आज
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. वहीं आज सभी किसान महिला किसान संकल्प दिवस मनाएंगे. इस मौक पर गाजीपुर बॉर्डर पर महिला कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.
- अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए भूमि पूजन करेंगे पीएम
अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूमि पूजन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे.
- राजधानी में आज 81 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
देश की राजधानी दिल्ली में आज 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी. इस दौरान प्रत्येक केंद्र पर 100 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. बता दें कि टीकाकरण केंद्र और वैक्सीन लगने के समय की जानकारी कर्मचारियों को फोन पर संदेश के माध्यम से भेज दी गई है.
- जामिया मिलिया इस्लामिया में आज से होंगे मॉक टेस्ट