दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - delhi news update

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति के समारोह में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह नोएडा स्टेडियम के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 101 करोड़ की लागत से इस इंडोर स्टेडियम को तैयार किया गया है. राजधानी दिल्ली में आज टीकाकरण अभियान के पांचवें दिन 100 से अधिक केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पूरा वीडियो देखें...

news updates today 23 january
आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

By

Published : Jan 23, 2021, 7:16 AM IST

  • पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बंगाल जाएंगे PM

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति के समारोह में हिस्सा लेंगे. सरकार ने उनके जयंति को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.

  • नोएडा में आज 101 करोड़ की लागत से तैयार स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह नोएडा स्टेडियम के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 101 करोड़ की लागत से इस इंडोर स्टेडियम को तैयार किया गया है.

  • राजधानी दिल्ली में आज 100 केंद्रों पर लगाए जाएंगे कोरोना के टीके

राजधानी दिल्ली में आज टीकाकरण अभियान के पांचवें दिन 100 से अधिक केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर 100 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.

  • राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज राजपथ से निकलेगी. इस बार परेड छोटी होकर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही लगभग 3.3 किलोमीटर तक जाएगी. लेकिन इसके लिए ट्रैफिक के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे.

  • वेब सीरीज तांडव को लेकर सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट

वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट.

  • MJ अकबर मानहानि मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले पर आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. एमजे अकबर ने 15 अक्टूबर 2018 को प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

  • सिक्योरिटी गार्ड मारपीट मामले में सोमनाथ भारती को लेकर हो सकती है सुनवाई

2016 में एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के मामले में आप विधायक सोमनाथ भारती को सजा देने के मामले पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो सकत ही.

  • दिल्ली में सर्दीः मौसम विभाग ने कहा- आज से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. जबकि 2 दिन अच्छी धूप के बाद शुक्रवार को फिर घना कोहरा छा गया था.

  • मुंबई में किसानों का आजाद मैदान के लिए आज होगा 'वाहन मार्च'

कृषि कानूनों के विरोध में आज मुंबई में आजाद मैदान तक 'वाहन मार्च' होगा. कुछ किसान संगठनों ने मुंबई में 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच प्रदर्शन करने का निर्णय किया है. प्रदर्शन में विपक्ष के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं.

  • आज सृष्टि गोस्वामी के रूप में उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए सीएम बनेंगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंजूरी के बाद हरिद्वार की सृष्टि को आज एक दिन का CM बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details