- किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आज होगी 10वें दौर की वार्ता
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से जारी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार बुधवार को किसान संगठनों के साथ दसवें दौर की बातचीत करेगी.
- किसान आज से देश के राज्यों में गवर्नर हाउस का करेंगे घेराव
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज से तेज होने वाला है. किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि आज से देश के राज्यों में गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे.
- चित्रकूट के खोह गांव की राजकुमारी से आज बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लाभार्थियों को ऑनलाइन किस्त देते समय प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के खोह गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कल्लू से बातचीत करेंगे. इसे लेकर महिला सहित उसके परिजनों ने खुशी जताई है.
- तांडव वेब सीरीज के खिलाफ भाजपा का का राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन
तांडव वेबसीरीज को भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आघात बताते हुए भाजपा नेताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में लोक अभियान के कार्यकर्ता बुधवार को वेबसीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता और हिंसा पर रोक लगाने की मांग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
- कर्नाटक में कृषि कानून के खिलाफ आज कांग्रेस नेताओं का राजभवन मार्च
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन की तैयारी कर चुकी है. इसी बीच आज कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं का राजभवन मार्च होगा.
- महाराष्ट्र के मुंबई में सख्त गाइडलाइंस के साथ आज से खुलेंगे कॉलेज