दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - दिल्ली ताजा समाचार

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से जारी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार बुधवार को किसान संगठनों के साथ दसवें दौर की बातचीत करेगी. तांडव वेबसीरीज को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पूरा वीडियो देखें...

news updates today 20 january
आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

By

Published : Jan 20, 2021, 6:57 AM IST

  • किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आज होगी 10वें दौर की वार्ता

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 55 दिनों से जारी आंदोलन के बीच केंद्र सरकार बुधवार को किसान संगठनों के साथ दसवें दौर की बातचीत करेगी.

  • किसान आज से देश के राज्यों में गवर्नर हाउस का करेंगे घेराव

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज से तेज होने वाला है. किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि आज से देश के राज्यों में गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे.

  • चित्रकूट के खोह गांव की राजकुमारी से आज बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लाभार्थियों को ऑनलाइन किस्त देते समय प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के खोह गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कल्लू से बातचीत करेंगे. इसे लेकर महिला सहित उसके परिजनों ने खुशी जताई है.

  • तांडव वेब सीरीज के खिलाफ भाजपा का का राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन

तांडव वेबसीरीज को भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आघात बताते हुए भाजपा नेताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में लोक अभियान के कार्यकर्ता बुधवार को वेबसीरीज में परोसी जा रही अश्लीलता और हिंसा पर रोक लगाने की मांग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.

  • कर्नाटक में कृषि कानून के खिलाफ आज कांग्रेस नेताओं का राजभवन मार्च

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन की तैयारी कर चुकी है. इसी बीच आज कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं का राजभवन मार्च होगा.

  • महाराष्ट्र के मुंबई में सख्त गाइडलाइंस के साथ आज से खुलेंगे कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कोरोना महामारी के कारण 10 महीने से अधिक समय तक बंद रहे कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इन कॉलेजों में सख्त गाइडलाइंस के साथ पढ़ाई शुरू होगी.

  • मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस की किसान महापंचायत आज

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब ज्यादा मुखर हो गई है. इसी बीच आज मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस की किसान महापंचायत होगी.

  • राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह आज, होगी डिजिटल परेड

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन आज 'यूएस कैपिटोल' में एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ह्वाइट हाउस के 'ईस्ट फ्रंट' पर 'पास इन रिव्यू' होगा.

  • जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज घाटी पहुंचेगा संसदीय दल

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने तथा जम्मू-श्रीनगर हाईवे व अन्य सड़कों की स्थिति की पड़ताल करने के लिए 31 सदस्यीय संसदीय दल बुधवार को घाटी पहुंचेगा. यह दल औपचारिक रूप से 21 से 23 जनवरी तक श्रीनगर में रहेगा.

  • आज से छह देशों को कोरोना वैक्सीन भेजेगा भारत

भारत ने मंगलवार को छह देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषण की. यह देश है भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राहत सामग्री के तहत बुधवार से वैक्सीन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details