- कृषि कानूनों पर गठित समिति आज करेगी पहली बैठक
नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति आज अपनी पहली बैठक करेगी. समिति के सदस्य अनिल घनवत ने बताया कि यह बैठक दिल्ली के पूसा परिसर में होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति पर फैसला करने के लिए सिर्फ सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे.
- उमर खालिद की चार्जशीट लीक मामले में आज हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद उमर खालिद की चार्जशीट लीक करने के मामले पर आज कड़कड़डूमा कोर्ट सुनवाई कर सकता है. बता दें कि पिछले 17 सितंबर को कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान को छोड़कर 15 आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.
- मुर्गों का कत्ल रोकने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
बर्ड फ्लू की वजह से गाजीपुर मुर्गा मंडी में मुर्गों का कत्ल रोकने की मांग करने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जबकि कृषि बोर्ड ने दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि फिलहाल गाजीपुर मंडी बंद है.
- आज से होगा मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन
इंडियन रेलवे आज से मुंबई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन रोजाना चलाएगी. इस ट्रेन का संचालन अब हफ्ते में 7 दिन होगा. बता दें कि मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च महीने में मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिया था.
- निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ICU बेड पर हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड आरक्षित करने के मामले पर सुनवाई कर सकता है. दिल्ली में निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए अरक्षित रखने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर हुई थी.
- आंध्र प्रदेश के सीएम आज गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात