Delhi में आज से Unlock-5 शुरू, जिम और योग संस्थान खुलेंगे
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी वजह से दिल्ली में अनलॉक-5 को एलान किया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Department Of Delhi Disaster Management Authority) ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस में कहा कि सोमवार से राजधानी में जिम और योग संस्थानों को खोला जाएगा, हालांकि ये सभी केंद्र 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
नए आईटी रूल्स को लेकर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
कुछ डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म की ओर से केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स (New IT Rules) को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई हो सकती है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गैर कानूनी या आपत्तिजनक कंटेंट पर कंट्रोल करने के लिए नए आईटी रूल्स लाया गया है.
आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल, गर्मी कर सकती है परेशान
राजधानी दिल्ली में गर्मी का दौर जारी है. इसी बीच आज दिल्ली एनसीआर के आसमानों में आंशिक रूप से बादल छाए (Delhi Weather update) रहेंगे. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली में मानसून (Monsoon in Delhi) दस्तक देगा.
चीन सीमा से जोड़ने वाले चार पुलों का आज लोकार्पण करेंगे रक्षामंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज चीन सीमा (China Border) को जोड़ने वाली सड़कों पर चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. ये पुल चीन सीमा तक सेना की पहुंच आसान करेंगे और स्थानीय लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी.
IP University में आज से शुरू होगा हेल्थ असिस्टेंट सर्टिफिकेट कोर्स
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprastha University) में आज से हेल्थ असिस्टेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा. कोर्स के लिए केवल पांच हजार सीट के लिए 1 सप्ताह के अंदर करीब डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.