दिवाली पर सैलून वालों ने निकाले कई ऑफर नई दिल्ली:हिंदू धर्म में दिवाली पर्व का विशेष महत्व है. दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस दिन महिलाएं बाज़ारों से सौन्दर्य सामग्री खरीदती हैं. बदलते समय के साथ महिलाओं का रुझान मेकअप की ओर भी बढ़ा है. वहीं दिवाली के पर्व पर महिलाएं आकर्षक दिखने के लिए श्रृंगार करती हैं. ऐसे में कई न्यूली मैरिड कपल पार्लर या सैलून में जाकर भी मेकअप कराते हैं.
मेकअप के लिए न्यूली मैरिड कपल करवा रहे प्री बुकिंग
दिल्ली में मोती नगर स्थित सैलून के ओनर उमेश डंग ने बताया कि इस दिवाली उनके पास न्यूली मैरिड कपल के मेकअप की बुकिंग आई हैं. ऐसे मेकअप की शौक़ीन महिलाओं का रुझान इस ओर ज्यादा देखने को मिल रहा है. दिवाली फेस्टिव सेशन को देखते हुए लोगों ने लाइट और नेचुरल मेकअप की बुकिंग की है. इस मेकअप को सेटल मेकअप कहा जाता है.
ये भी पढ़ें :Diwali 2023: दिवाली पर पटाखे फोड़ने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, जानें कैसे रहें सुरक्षित
महिलाओं के लिए कई तरह के स्पेशल पैकेज उपलब्ध
उन्होंने बताया कि दिवाली के पर्व पर महिलाओं के लिए कई तरह के स्पेशल पैकेज निकाले गए हैं. जैसे अगर कोई एक साथ तीन लोगों के मेकअप की बुकिंग कराता है, तो उनको डिस्काउंट दिया जाता है. साथ ही हेयर स्टाइल के लिए भी कई ऑफर निकाले गए हैं.वर्तमान समय में इंडो वेस्टर्न ड्रेस का चार्म महिलाओं के अंदर काफी ज्यादा है. अब हर फेस्टिवल, पार्टी और शादियों में लेडीज इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस में दिखायी देती हैं. इसके मद्देनज़र उनकी दूसरी प्राथमिकता होती है हेयर स्टाइल. इसके लिए भी महिलाएं सैलून का रुख करती हैं.
हेयर स्टाइलिंग को लेकर भी आई काफी प्री बुकिंग
उमेश का मानना है कि हेयर स्टाइलिंग को घर पर करना आसान नहीं होता है. इस बार उनके पास हेयर स्टाइलिंग की भी काफी प्री बुकिंग आयी हैं. कई महिलाएं तो इंटरनेट पर तरह तरह की हेयर स्टाइल की फोटो देख कर बनाने की डिमांड करती हैं.बता दें कि रूप चतुर्दशी का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है.रूप चौदस पर भक्त अपना रूप निखारने के लिए उबटन लगाते हैं. तेल मालिश करते हैं और पानी में जड़ी बूटियां मिलाकर स्नान करते हैं और अपने रूप को निखारा जाता है.
ये भी पढ़ें :Diwali 2023 : दिपावली पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता,बाजारों में अलर्ट पर पुलिस