दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC के नए नेता सदन बने प्रवेश शर्मा, जानिए क्या है उनकी प्राथमिकताएं - east delhi municipal corporation

बुधवार को दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.

leader of the house of edmc pravesh sharma interview with etv bharat
EDMC के नए नेता सदन प्रवेश शर्मा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Jun 25, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) के नेता सदन पद के लिए प्रवेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मेयर निर्मल जैन ने उनके नाम की घोषणा की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रवेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में निगम द्वारा प्रदत सुविधाएं सभी लोगों तक पहुंचे यही उनकी प्राथमिकता है.

EDMC के नए नेता सदन प्रवेश शर्मा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत
'कठिन समय से गुजर रहा निगम'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नव निर्वाचित नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि इस कोरोना संकट से पूरे निगम और निगम के क्षेत्र की जनता को कैसे बचाएं, यह हमारी पहली प्राथमिकता है. सफाई और स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारी सुविधाएं जनता तक लगातार पहुंचे, यही हमारा प्रयास रहेगा.


'चुनौतियों का डर नहीं'

पूर्व नेता सदन निर्मल जैन के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रवेश शर्मा ने कहा कि हमें चुनौतियों का कोई डर नहीं है. चुनौतियां तो हमारे लिए एक आशीर्वाद है. पूर्व नेता सदन निर्मल जैन हमारे शीर्ष नेता है, वरिष्ठ हैं. हमने उनके साथ काम किया है और अब हम उनके नेतृत्व में निगम को लेकर आगे जाएंगे.


'एक परिवार है निगम'

पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रवेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां कोई पक्ष-विपक्ष नहीं है. सभी पार्षद हमारे साथी हैं. यहां कोई पक्ष-विपक्ष नहीं बल्कि सभी पार्षद निगम परिवार का एक हिस्सा है और सभी पार्षदों को एक साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details