दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली BJP के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पार्टी कार्यालय में स्वागत, कहा- 2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार - वीरेंद्र सचदेवा के साथ ईटीवी की खास बातचीत

दिल्ली बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पार्टी कार्यालय में गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से ही लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है और हम लोग सभी पार्टी के साथ हर एक कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 5:25 PM IST

वीरेंद्र सचदेवा से ईटीवी की खास बातचीत

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक बदलाव के तहत राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से वीरेंद्र सचदेवा को स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है. सचदेवा गत वर्ष दिसंबर में प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए थे.

दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचे नवनियुक्त दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने मिठाई खिलाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने उन्हें पगड़ी पहनाई. समारोह में सांसद मनोज तिवारी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, पूर्व मेयर जय प्रकाश, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार किया और ईटीवी के दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. जब हमने उनसे दिल्ली में बीजेपी के लिए AAP से मिलने वाली चुनौतियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि बीजेपी ने हमेशा से ही लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है और हम लोग सभी पार्टी के साथ हर एक कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह कभी अपने आप प्रदेश अध्यक्ष नहीं बल्कि पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रुप में देखना पसंद करेंगे. वह बीजेपी के एक छोटे से और सच्चे सिपाही हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है, उसको लेकर हम सब लगन और ईमानदारी के साथ काम करेंगे. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज पीएम मोदी को लेकर जो बयानबाजी हो रही है, उससे कुछ नहीं होने वाला. 2024 में भी बीजेपी की सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर दोबारा से पीएम बन कर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि 2024 और 2025 को लेकर हमारे सामने कोई समस्या नहीं है. एमसीडी के चुनाव में हमारी सीटें जरूर कम हुई, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत काफी बढ़ा था इसलिए हम उसे हार नहीं मानते हैं और आने वाली चुनौतियों से हमें निपटना आता है. उसको लेकर हम एक रूपरेखा तैयार करेंगे और जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Virendra Sachdeva :वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष, सात लोकसभा सीट पर विजय पाना होगी चुनौती

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details