दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस: नए साल का हो रहा स्वागत, जानिए क्या हैं लोगों की उम्मीदें - दिल्ली में लोगों की नए साल से उम्मीद

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में अलग-अलग जगहों से घूमने आए लोगों से ईटीवी भारत ने नए साल को लेकर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने 2020 के अपने अनुभव और नए साल से उम्मीदों को साझा किया.

new year celebrations at Conaught Place  delhi
नए साल पर लोगो की एक ही उम्मीद

By

Published : Jan 1, 2021, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:नया साल नई उम्मीदों के साथ शुरू होता है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में अलग-अलग जगहों से घूमने आए लोगों को भी नए साल के आगमन से तमाम उम्मीदें हैं लेकिन यह सारी उम्मीद है कोरोना तक ही सीमित हैं. आलम यह है कि यहां हर व्यक्ति साल 2021 में कोरोना के खात्मे का इंतजार कर रहा है.

कनॉट प्लेस में नए साल का हो रहा स्वागत
पिछले साल की तुलना में कम उत्साह
शुक्रवार को ईटीवी भारत ने हर साल की तरह इस साल भी कनॉट प्लेस घूमने आए लोगों से नए साल की उम्मीदों को लेकर बातचीत की. बीते साल के मुकाबले यहां लोगों की संख्या भी कम दिखी. हालांकि कुछ लोग नए साल के जश्न को मनाने के लिए आतुर भी दिखे.

छात्रों को पढ़ाई की चिंता
आशीष 11वीं क्लास में पढ़ते हैं और लोनी ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले हैं. वो बताते हैं कि नए साल पर उन्हें कोरोना की वैक्सीन और अपनी पढ़ाई की सबसे अधिक चिंता है. चूंकि अब वो 12वीं क्लास में आने वाले हैं, वो नहीं चाहते कि कोरोना उनकी पढ़ाई में बाधा बने. दिल्ली आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.




सरिता विहार से आने वाले सूरज कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल स्कूल आदि खुल जाएंगे. कामकाज प्रभावित है. इससे भी राहत मिलनी चाहिए. वो चाहते हैं कि कोरोना से राहत मिलनी ही चाहिए. इसी तरह धीरज बताते हैं कि उन्हें कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है. वो कहते हैं कि जल्दी ही सबकुछ ठीक हो जाना चाहिए.



सेलिब्रेशन की हॉट प्लेस माना जाता है कनॉट प्लेस

बताते चलें कि नए साल के मौके पर दिल्ली का कनॉट प्लेस इलाका लोगों के लिए सेलिब्रेशन की हॉट प्लेस माना जाता है. एक ही जगह पर यहां लोगों को मार्केट, क्लब, रेस्त्रां और ओपन स्पेस का आनंद मिल जाता है. हर साल की तरह इस साल भी जहां लोगों का हुजूम तो है लेकिन संख्या पिछले सालों के मुकाबले थोड़े कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details