नई दिल्ली:दिल्ली के चिड़ियाघर से एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि रॉयल बंगाल टाइगर्स (सिद्धि) के दोनों शावकों का स्वास्थ्य अच्छा है. वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं. मां सिद्धि उन्हें ट्रेड भी कर रही है. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए दिल्ली जू में कूलर लगा दिए गए हैं. साथ ही दिन में दो बार वन्यजीवों को नहलाया जा रहा है.
आकांक्षा महाजन ने बताया कि करीब 3 से 4 महीने तक दोनों शावक दूध ही लेंगे. उन्हें अन्य बड़े प्रजाति के वन्यजीवों की तरफ मीट नहीं दिया जाता है.जानकारी के अनुसार शावकों का मीट थोड़ा अलग होता है. बड़े प्रजाति के वन्यजीवों को मीट का बड़ा टुकड़ा दिया जाता है. लेकिन इनके मीट का टुकड़ा छोटा रखा जाता है. सॉफ्ट होता है, जिसे वह आसानी से खा सके. बहरहास, मीट खाने की ट्रेनिंग शावक धीरे-धीरे अपनी मां से ही लेंगे.
वैक्सीनेशन होने के बाद होंगे रिलीज:आकांक्षा महाजन ने बताया बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली जू की सिद्धि (रॉयल बंगाल टाइगर्स) ने 5 शावक को जन्म दिया था. इसमें से तीन की मौत हो गई थी. बाकी दोनों शावक अभी ठीक हैं और अच्छा बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी 6 महीने तक वह अपनी मां के साथ ही रहेंगे. अभी उन्हें बाड़े में रिलीज नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों शावको का वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाड़े में रिलीज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो प्रक्रिया हमने सफेद बाघिन के शावको के साथ की. वहीं प्रक्रिया रॉयल बंगाल टाइगर्स के शावकों के साथ भी करेंगे. बता दें कि 18 साल बाद दिल्ली जू में किसी रॉयल बंगाल टाइगर्स ने शावक को जन्म दिया है. इससे पहले साल 2005 में बाघिन ने शावकों को जन्म दिया था.