नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने की योजना बनाई है. इस नीति को मार्च 2024 के अंत तक बढ़ाया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जल्द ही दी जाएगी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. दिल्ली में सख्ती के कारण इंडस्ट्री में लगे डीजी सेट बायोफ्यूल पर कनवर्ट कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक सोसायटीयों के डीजी सेट बायोफ्यूल पर कनवर्ट नहीं हो पाए हैं. फिलहाल वहीं गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से अब छूट नहीं दी गई है. ऐसे में डीजल जनरेटर चलाने पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से कार्रवाई होगी.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार दावा करते आए हैं कि दिल्ली की सभी इंडस्ट्रियों में लगे डीजी सेट को बायोफ्यूल पर कनवर्ट कर दिया गया है, वह सीएनजी या पीएनजी से चल रही हैं. दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जाती है. ऐसे में जनरेटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन अभी भी कई सोसायटी में लगे जनरेटर बायोफ्यूल पर नहीं आ सकते हैं. एनसीआर के शहरों की बात करें तो प्रदूषण विभाग की ओर से सख्ती के कारण ज्यादातर इंडस्ट्री में लगे डीजी सेट बायोफ्यूल पर आ गए हैं. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक जिन फैक्ट्रियों ने डीजी सेट को बायोफ्यूल पर कनवर्ट नहीं किया है. उनका संचालन बंद है.
आनंद विहार से सटे कौशांबी अपार्टमेंट रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीके मित्तल ने कहा कि, "सभी सोसायटियों के पास इतना फंड नहीं है कि वह 10 लाख रुपये लगाकर डीजी को बायोफ्यूल पर कनवर्ट करें. सरकार दो रुपये प्रति लीटर डीजल पर पोल्यूशन टैक्स लेती है. इसके बाद अब ऐसे में डीजी सेट को कनवर्ट करने के लिए बोलती है. ज्यादातर सोसायटियों में पुराने जनरेटर को बदल दिया गया है, बायोफ्यूल वाले जनरेटर लगाए गए हैं.