नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हो रही हैं. जहां एक तरफ 21 मार्च को दसवीं की परीक्षा खत्म होगी, वहीं दूसरी तरफ 5 अप्रैल तक बारहवीं की परीक्षा चलेगी. बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. दो सप्ताह का वक्त भी बीत गया है और दोनों क्लासेस की कुछ मुख्य पेपर की परीक्षा भी हो चुकी हैं. इन सबके बीच दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. रीता शर्मा ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के माध्यम से रीता शर्मा ने कुछ दिशा निर्देश दिए हैं.
शिक्षा विभाग के जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का सेंटर है, वहां बोर्ड परीक्षा 2023 के सुचारू संचालन के लिए सीबीएसई का जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. सीबीएसई के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली के सभी डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश दिया गया है. जिससे सभी केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा सुचारू एवं एकसमान रूप से संचालित हो सके.
नोटिस में आगे कहा गया है कि स्कूलों के प्रमुख/केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी शिक्षक या स्कूल स्टाफ छात्रों को सीबीएसई परीक्षा केंद्र तक नहीं ले जाएगा. यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर पाया जाता है, तो उसके खिलाफ प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों, आचरण नियमों के अनुसार तुरंत सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:Child Burned by Cigarette: बहन ने 7 वर्षीय भाई को सिगरेट से दागा, जानें वजह
किसी भी प्रकार के अनुचित साधन के लिए केंद्र अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ऐसी किसी भी घटना का अनुपालन न करने पर अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. सीबीएसई और डीओई के कर्मचारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परीक्षा कक्षों में प्रवेश करने या घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. ये कैमरे चालू हालत में होने चाहिए. अभ्यर्थी स्कूल यूनिफॉर्म में और स्कूल पहचान पत्र के साथ सीबीएसई के प्रवेश पत्र के साथ ही स्कूल परीक्षा देने के लिए आए.
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान और सभी वर्जित सामान नहीं ले जाएं. उम्मीदवारों को अफवाहों को फैलाने और व्हाट्स एप सहित सोशल वेबसाइटों पर किसी भी सामग्री को होस्ट करने से बचना चाहिए. सभी विद्यालयों के प्रमुखों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वे बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन के संचालन के लिए सीबीएसई के साथ समन्वय करें, लेकिन यह ध्यान रखें कि स्कूलों में शिक्षण,मूल्यांकन, परिणाम तैयार करने का कार्य प्रभावित न हो.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि हमने पहले ही शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि बोर्ड एग्जाम के दौरान नियमों का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक बहुत आराम से बोर्ड एग्जाम लिए गए हैं. उम्मीद है आगे भी आराम से बोर्ड एग्जाम सम्पन्न होंगे. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वह अपना फोकस अपनी पेपर की तैयारी पर रखे.
इसे भी पढ़ें:BJP Protested Against AAP: दिल्ली में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल को लेकर कही ये बात