दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले रेल यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, दिल्ली वालों का सफर होगा और आसान

दिल्ली डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि नई और आधुनिक ईएमयू को 17 नई सर्विसेज के तौर पर चलाया जा रहा है. इसका सीधा मतलब है इन रुट पर चलने वाले यात्री इसका फायदा ले पाएंगे

दिवाली से पहले यात्रियों को तोहफा

By

Published : Oct 1, 2019, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली से पहले रेलवे की ओर से दिल्ली और इससे सटे इलाकों के यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. दिल्ली डिविजन ने नई हाईटेक थ्री फेज ईएमयू के 3 और सेट ट्रैक पर उतार दिए हैं. इसका फायदा दिल्ली के अलावा पलवल, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत के लाखों यात्रियों को होगा.

3 हाईटेक ईएमयू से सफर होगा और आसान

मंगलवार को दिल्ली डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि नई और आधुनिक ईएमयू को 17 नई सर्विसेज के तौर पर चलाया जा रहा है. इसका सीधा मतलब है इन रुट पर चलने वाले यात्री इसका फायदा ले पाएंगे. दावा किया जा रहा है कि आने वाले 1 से डेढ़ साल में सभी ईएमयू को थ्री फेज- ईएमयू बदल दिया जाएगा.

महिलाओं के लिए स्पेशल कोच

इन 17 सर्विस को बदला गया

  • 64906 गाजियाबाद- पलवल
  • 64053 पलवल- गाजियाबाद
  • 64031 गाजियाबाद- शकूरबस्ती
  • 64016 शकूरबस्ती- पलवल
  • 64061 पलवल- दिल्ली
  • 64064 दिल्ली-पलवल
  • 64019 पलवल- शकूरबस्ती
  • 64908 शकूरबस्ती- बल्लभगढ़
  • 64071 बल्लभगढ- शकूरबस्ती
  • 64018 शकूरबस्ती- नई दिल्ली
  • 64082 नई दिल्ली- पलवल
  • 64051 पलवल- गाजियाबाद
  • 64421 गाजियाबाद- नई दिल्ली
  • 64003 नई दिल्ली- सोनीपत
  • 64004 सोनीपत- साहिबाबाद
  • 64411 साहिबाबाद- दिल्ली
  • 64408 दिल्ली- गाजियाबाद
    महिला कोच में सीसीटीवी कैमरे


महिला कोच में सीसीटीवी कैमरे
दरअसल, थ्री फेज वाली ईएमयू ट्रेन के महिला कोच में गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ट्रेन जीपीएस से लैस है और एलईडी स्क्रीन पर ट्रेन रूट से संबंधित सूचना लगातार चलती रहती हैं.

दिल्ली-NCR के बीच सफर होगा आसान


बीचों बीच वेंटिलेशन की व्यवस्था
इस ट्रेन में बीचों बीच वेंटिलेशन की ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे डिब्बे के अंदर मौजूद हवा लगातार सर्कुलेट होती रहती है. सारे कोच स्टेनलेस स्टील की सीटों से लैस हैं. इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए दो कोच में अलग से जगह दी गई है. इसके अलावा ट्रेन की सबसे बड़ी खूबी कम बिजली की खपत है.

ट्रेन के बीचों बीच वेंटिलेशन की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details